मधुबनी: जिले के रहिका थाना अंतर्गत सौराठ सड़क मीना बाजार के पास एक यात्री बस ने एक साइकिल सवार स्कूली छात्र को ठोकर मार दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाकर और मुख्य मार्ग को जाम कर बस में जमकर तोड़फोड़ की.
ये भी पढ़ें- मुंगेर से हथियारों का जखीरा बरामद, मेड इन इंग्लैंड रिवॉल्वर भी शामिल
उग्र लोगों ने किया सड़क जाम
घायल की पहचान मिठोली गांव के कैलाश सिंह के बेटे मनीष कुमार के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि मनीष मधुबनी से अपने गांव मिठोली आ रहा था. इसी दौरान बेकाबू बस ने उसे जोरदार ठोकर मार दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद बस चालक और सहचालक मौके से फरार हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
इधर मामला संज्ञान में आने के बाद रहिका थाना प्रभारी विम्लेन्दु कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उग्र लोगों को समझाया. पुलिस का कहना है कि आक्रोशित लोगों की भीड़ मुआवजा और बस चालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. घायल का इलाज फिलहाल निजी अस्पताल में चल रहा है. जांच के बाद आरोपी कर कार्रवाई की जाएगी.