मधुबनी: जिले के दौरे पर पहुंचे जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने नरूआर गांव में विस्थापित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने छठ पर्व का प्रसाद भी वितरित किया. संजय कुमार झा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए नरूआर गांव के नजदीक कमला बलान बांध टूटने पर डिपार्टमेंट की गलती को स्वीकार किया.
जल संसाधन मंत्री ने कहा कि कमला बलान का परमानेंट निदान नेपाल में है. बाढ़ के समय फ्लड फाइटिंग का काम कर के छोड़ दिया जाता है, जो चिंता का विषय है. साथ ही कमला पुल बनने से पानी का बहाव सही से नहीं हो पाता है, यह भी एक समस्या बनी हुई है. जहां-जहां गांव है, वहां कभी बांध न टूटे. ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए रुड़की से इंजीनियर की टीम और हमारे डिपार्टमेंट के इंजीनियर इसका निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपेंगे.
डिपार्टमेंट की गलती- संजय कुमार झा
नरूआर गांव के समीप कमला बलान बांध टूटने के मामले पर संजय कुमार ने कहा कि यह विभाग की गलती थी. लेकिन इंजीनियरों ने रात भर जाग कर बांध पर काम किया, जिस इंजीनियर ने सही से काम नहीं किया, उसे हमने सस्पेंड भी किया. उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि बांध टूट जाने से करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है, ये चिंता की बात है. इसकी भरपाई नहीं की जा सकती. लेकिन सरकार हर संभव मदद करने की कोशिश कर रही है.
'रैगिंग पर लेंगे एक्शन'
अररिया के पॉलिटेक्निक कॉलेज में हुए रैगिंग के मामले पर सवाल किए जाने पर जल संसाधन मंत्री ने सख्त कार्रवाई की बात की. उन्होंने कहा कि एरिया को बदनाम किया जा रहा है. एरिया की प्रतिष्ठा का सवाल है. इसमें पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल का रोल ठीक नहीं लग रहा. अगर ऐसा कुछ हुआ है तो प्रिंसिपल ने एक्शन क्यों नहीं लिया. बता दें कि कुछ समय पहले इस कॉलेज में छात्रों के साथ रैंगिग की जा रही थी.