मधुबनी: मधुबनी जिले में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. एक ऐसे ही मामले में अपराधियों ने घर के मालिक को कमरे में बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. घटना लौकहा थाना क्षेत्र के सहोरवा गांव की है.
लाखों के गहने ले गए अपराधी
गृहस्वामी कृत्यनारायन यादव ने बताया कि 5 से अधिक की संख्या में आए अज्ञात अपराधियों ने मेरे घर में डकैती की. बदमाश घर में पीछे से प्रवेश कर गए. उनलोगों ने मुझे बंधक बना लिया. इसके बाद घर में रखे 21 हजार रुपए सहित लाखों रुपए के गहने ले गए. अपराधी दो किलो चांदी का सामान और लाखों रुपए के सोने के गहने ले गए.
यह भी पढ़ें- मधुबनी: दो ट्रक विदेशी शराब के साथ 7 कारोबारी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना से गांव के लोग दहशत में हैं.