मधुबनी: बिहार बंद का असर पूरे राज्य में देखने को मिल रहा है. बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को ही यह ऐलान कर दिया था कि 26 मार्च को सरकार के खिलाफ पूरा विपक्ष सड़क पर उतरेगा. बिहार बंद के ऐलान के बाद शुक्रवार की सुबह से ही बंद समर्थक सड़कों को जाम कर रहे हैं. मधुबनी में रेलवे स्टेशन के पास सड़क को बंद समर्थकों ने सुबह ही जाम कर दिया है. इस कारण आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
आज फिर से कानून वापस लेने को लेकर भारत बंद का आह्वान किया गया है. इस बंद को राजद, सीपीआई एकत्रित होकर समर्थन दिया है. इसके साथ ही बिहार विधानसभा में पुलिस बिल पास कराने के दौरान विधानसभा में विधायकों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की गई थी. इसको लेकर राजद आज सड़क पर उतरा है.
ये भी पढ़ें: Live Update: गांधी सेतु को RJD समर्थकों ने किया जाम, लोग हो रहे हलकान
आरजेडी नेता अपनी मंशा पहले ही जाहिर कर दी है कि सरकार पुलिस सशस्त्र विधेयक को वापस ले. विधायकों की पिटाई मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मांफी मांगे नहीं तो आरजेडी सड़क से सदन तक आंदोलन करता रहेगा.