ETV Bharat / state

मखाना के GI टैग को लेकर RJD ने सरकार पर राजनीति करने का लगाया आरोप - Sameer Mahaseth MLA cum spokesperson RJD

मखाना की जीआई टैग को लेकर मधुबनी के आरजेडी विधायक सह प्रवक्ता समीर महासेठ ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार मखाना के साथ राजनीति कर रही है. कहीं इसका भी हाल मधुबनी पेंटिंग की तरह ना हो जाए. अभी के समय में मखाना किसान काफी परेशानियों से गुजर रहे हैं.

RJD targets government on Makhanas Geo tag
RJD targets government on Makhanas Geo tag
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 9:18 AM IST

मधुबनी: मखाना को लेकर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रहा है. सरकार मखाना का जीआई टैग बिहार मखाना के नाम से करने की योजना बना रही है. जिसका पुरजोर विरोध किया जा रहा है. मधुबनी के आरजेडी विधायक सह प्रवक्ता समीर महासेठ ने सरकार पर मखाना को लेकर जमकर निशाना साधा है.

समीर महासेठ ने बताया की मखाना के जीआई टैग को लेकर सरकार राजनीति कर रही है. मखाना के किसानों की हालत बेहद खराब है. मखाना इंटरनेशनल प्रोडक्ट है. मखाना को लोग काजू से ज्यादा मूल्य देकर खरीदना चाहते हैं. इसीलिए मखाना का जीआई टैग मधुबनी के नाम से ही होनी चाहिए.

मखाना की खेती
मखाना की खेती

'मखाना पर हो रही राजनीति गलत'
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार कहीं मखाना को भी मधुबनी पेंटिंग की तरह ना कर दे. मखाना पर जो राजनीति हो रही है वो गलत है. सरकार जो चाहती है, वही करती है, लेकिन मखाना के किसान सही से एक कपड़ा नहीं पहन सकते हैं. उनकी इनकम बहुत ही कम है. मखाना का व्यवसाय बिचौलियों के हाथों में है.

पेश है रिपोर्ट

मखाना के किसानों को नहीं प्रदान की गई सहायता राशि
विधायक समीर महासेठ ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिला बाढ़ और सुखाड़ से त्रस्त है. आपदा मंत्री मधुबनी के ही हैं लेकिन अभी तक मखाना के किसानों को सहायता राशि प्रदान नहीं की गई है. किसानों की हालत दयनीय है. बाढ़ के कारण मखाना की फसल बर्बाद हो गई है. मखाना के किसनों को लागत की अपेक्षा मुनाफा नहीं हो पा रहा है.

मधुबनी: मखाना को लेकर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रहा है. सरकार मखाना का जीआई टैग बिहार मखाना के नाम से करने की योजना बना रही है. जिसका पुरजोर विरोध किया जा रहा है. मधुबनी के आरजेडी विधायक सह प्रवक्ता समीर महासेठ ने सरकार पर मखाना को लेकर जमकर निशाना साधा है.

समीर महासेठ ने बताया की मखाना के जीआई टैग को लेकर सरकार राजनीति कर रही है. मखाना के किसानों की हालत बेहद खराब है. मखाना इंटरनेशनल प्रोडक्ट है. मखाना को लोग काजू से ज्यादा मूल्य देकर खरीदना चाहते हैं. इसीलिए मखाना का जीआई टैग मधुबनी के नाम से ही होनी चाहिए.

मखाना की खेती
मखाना की खेती

'मखाना पर हो रही राजनीति गलत'
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार कहीं मखाना को भी मधुबनी पेंटिंग की तरह ना कर दे. मखाना पर जो राजनीति हो रही है वो गलत है. सरकार जो चाहती है, वही करती है, लेकिन मखाना के किसान सही से एक कपड़ा नहीं पहन सकते हैं. उनकी इनकम बहुत ही कम है. मखाना का व्यवसाय बिचौलियों के हाथों में है.

पेश है रिपोर्ट

मखाना के किसानों को नहीं प्रदान की गई सहायता राशि
विधायक समीर महासेठ ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिला बाढ़ और सुखाड़ से त्रस्त है. आपदा मंत्री मधुबनी के ही हैं लेकिन अभी तक मखाना के किसानों को सहायता राशि प्रदान नहीं की गई है. किसानों की हालत दयनीय है. बाढ़ के कारण मखाना की फसल बर्बाद हो गई है. मखाना के किसनों को लागत की अपेक्षा मुनाफा नहीं हो पा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.