मधुबनी: मखाना को लेकर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रहा है. सरकार मखाना का जीआई टैग बिहार मखाना के नाम से करने की योजना बना रही है. जिसका पुरजोर विरोध किया जा रहा है. मधुबनी के आरजेडी विधायक सह प्रवक्ता समीर महासेठ ने सरकार पर मखाना को लेकर जमकर निशाना साधा है.
समीर महासेठ ने बताया की मखाना के जीआई टैग को लेकर सरकार राजनीति कर रही है. मखाना के किसानों की हालत बेहद खराब है. मखाना इंटरनेशनल प्रोडक्ट है. मखाना को लोग काजू से ज्यादा मूल्य देकर खरीदना चाहते हैं. इसीलिए मखाना का जीआई टैग मधुबनी के नाम से ही होनी चाहिए.
'मखाना पर हो रही राजनीति गलत'
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार कहीं मखाना को भी मधुबनी पेंटिंग की तरह ना कर दे. मखाना पर जो राजनीति हो रही है वो गलत है. सरकार जो चाहती है, वही करती है, लेकिन मखाना के किसान सही से एक कपड़ा नहीं पहन सकते हैं. उनकी इनकम बहुत ही कम है. मखाना का व्यवसाय बिचौलियों के हाथों में है.
मखाना के किसानों को नहीं प्रदान की गई सहायता राशि
विधायक समीर महासेठ ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिला बाढ़ और सुखाड़ से त्रस्त है. आपदा मंत्री मधुबनी के ही हैं लेकिन अभी तक मखाना के किसानों को सहायता राशि प्रदान नहीं की गई है. किसानों की हालत दयनीय है. बाढ़ के कारण मखाना की फसल बर्बाद हो गई है. मखाना के किसनों को लागत की अपेक्षा मुनाफा नहीं हो पा रहा है.