ETV Bharat / state

मधुबनी: बाढ़ पीड़ितों के बीच किया गया राहत सामग्री का वितरण - मधुबनी समाचार

जिले में गूंज संस्था के सहयोग से ग्राम विकास परिषद ने बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. इससे पीड़ितों को काफी राहत मिली. इस दौरान कई प्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

relief material was distributed among flood victims with help of cooperation of goonj
राहत सामाग्री का वितरण
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 8:16 AM IST

मधुबनी: जिले में नई दिल्ली की गूंज संस्था के सहयोग से बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. जिले के बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत बेतौना पंचायत के कछड़ा और बेतौना गांव, समदा पंचायत और उच्चैठ गांव में राहत वितरण का कार्य किया गया.

बांटा गया राशन
ग्राम विकास परिषद के सचिव षष्टी नाथ झा ने बताया कि बेनीपट्टी प्रखंड में इस वर्ष भीषण बाढ़ को देखते हुए गूंज नई दिल्ली ने अब तक 336 गरीब और जरूरतमंदों को बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है. इसमें चावल 10 kg, आटा 5 kg, चना 2 kg, चना दाल 2 kg, सरसों तेल 1 लीटर, हल्दी पावडर 100 ग्राम, मिर्ची पाउडर 100 ग्राम, टूथ पेस्ट, मास्क, साबुन 2, शैम्पू पाउच 8 पीस, मच्छरदानी 2 और मैट 2 पीस प्रति परिवार उपलब्ध कराया गया है.

relief material was distributed among flood victims with help of cooperation of goonj
राहत सामाग्री का वितरण

कईं लोग थे उपस्थित
इस कार्यक्रम में शौकत अली सरपंच बेतौना पंचायत, शत्रुध्न राउत उप मुखिया समदा पंचायत, संतोष यादव जिला परिषद और अन्य पंचायत प्रतिनिधि, श्रदानंद झा व ग्रामीण और ग्राम विकास परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

मधुबनी: जिले में नई दिल्ली की गूंज संस्था के सहयोग से बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. जिले के बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत बेतौना पंचायत के कछड़ा और बेतौना गांव, समदा पंचायत और उच्चैठ गांव में राहत वितरण का कार्य किया गया.

बांटा गया राशन
ग्राम विकास परिषद के सचिव षष्टी नाथ झा ने बताया कि बेनीपट्टी प्रखंड में इस वर्ष भीषण बाढ़ को देखते हुए गूंज नई दिल्ली ने अब तक 336 गरीब और जरूरतमंदों को बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है. इसमें चावल 10 kg, आटा 5 kg, चना 2 kg, चना दाल 2 kg, सरसों तेल 1 लीटर, हल्दी पावडर 100 ग्राम, मिर्ची पाउडर 100 ग्राम, टूथ पेस्ट, मास्क, साबुन 2, शैम्पू पाउच 8 पीस, मच्छरदानी 2 और मैट 2 पीस प्रति परिवार उपलब्ध कराया गया है.

relief material was distributed among flood victims with help of cooperation of goonj
राहत सामाग्री का वितरण

कईं लोग थे उपस्थित
इस कार्यक्रम में शौकत अली सरपंच बेतौना पंचायत, शत्रुध्न राउत उप मुखिया समदा पंचायत, संतोष यादव जिला परिषद और अन्य पंचायत प्रतिनिधि, श्रदानंद झा व ग्रामीण और ग्राम विकास परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.