मधुबनी: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने जिले के बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के त्रिलोकीनाथ विद्यालय कलुआही के मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने नीतीश कुमार को बेदाग बताया. साथ ही कई मुद्दे को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा.
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर बिहार में एनडीए की सरकार बनी तो फिर से विकास का काम होगा. सीएम नीतीश कुमार पर कोई आरोप नहीं है. हालांकि कुछ काम और हो जाता तो अच्छा था. नीतीश कुमार ने 15 सालों के शासन काल में चारा नहीं खाया है.
गरीबों को आयुष्मान भारत योजना का मिल रहा लाभ
इसके अलावा राजनाथ सिंह ने कहा कि 15 साल पहले 2 घंटे भी बिजली नहीं मिलती थी. लेकिन अभी 23 घंटे बिजली मिल रही है. पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों की सरकार है. बीजेपी सरकार बनाने का नहीं देश बनाने का काम करती है. गरीबों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जा रहा है. भारत सरकार हर योजना को धरातल पर उतारकर विकास का कार्य कर रही है.