मधुबनी: जिले में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से कमला बलान का पूर्वी तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया है. बांध के कई जगहों पर सुरंग बन चुकी है, जिससे नदी में पानी का दबाव बढ़ने के साथ बांध कभी भी टूट सकता है. लोग बाढ़ की संभावना को लेकर दहशत में हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि बांध में कई जगहों पर रेन कट हो गया है. लेकिन सिर्फ हल्का मिट्टी गिरा कर खानापूर्ति की जा रही है. रेन कट को सही से नहीं भरा जा रहा है. दर्जनों जगह पर बांध में रेन कट और सुरंग हो चुकी है. कभी भी पानी बढ़ने पर बांध टूट सकता है. पिपराघाट, इस्लामपुर,अदलपुर, भदुआर, हरना आदि दर्जनों जगहों रेन कट हो रखी है. इसकी सूचना कई बार जल संसाधन विभाग को भी दिया गया है. लेकिन विभाग खानापूर्ति करने में लगी हुई है.
'बांध पूर्ण रूप से सुरक्षित है'
वहीं, बाढ़ प्रमंडल के जेई अमरेंद्र कुमार ने बताया मूसलाधार बारिश होने के वजह से बांध में रेन कट हुई है, जिससे बोरिया में बालू से देकर भरने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है. बांध पूर्ण रूप से सुरक्षित है. वहींं, एसडीएम शैलेश कुमार ने बताया कि बाढ़ को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. कमला बलान बांध को लेकर प्रशासन सतर्क है. जल संसाधन विभाग के अधिकारी बांध पर निरीक्षण कर रहे हैं, जहां कहीं भी रेन कट की शिकायतें मिलती हैं. अभिलंब उसे भरने का काम किया जा रहा है.