मधुबनी: जिले में सकरी से झंझारपुर दीप हाल्ट तक रेल लाईन बिछाने का कार्य पूरा हो गया है. इस कार्य के पूरा होने से जिले के लोगों में काफी खुशी है. बताया जाता है कि रेलवे ने इस नए लाइन पर मालगाड़ी चलाकर ट्रायल भी कर लिया है. लगभग दो सालों से रेलवे का यह अमान परिवर्तन का कार्य चल रहा था
जानकारी के अनुसार रेलवे ने अमान परिवर्तन का कार्य सकरी से घोघरडीहा और निर्मली के लिए मेगा ब्लॉक बनाने के लिए 2 साल पहले कार्य शुरू किया था. रेलवे के इस कार्य के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जल्द मिलेगा बड़ी लाइन पर सफर करने का मौका
वहीं, लोगों का कहना है कि 3 सालों से रेल का परिचालन बंद होने के कारण हमलोगों को बस ऑटो से सफर करना पड़ रहा था. व्यापारियों को माल मंगवाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता रहा था. उन्होंने बताया कि रेल लाइन मार्च में ही शुरू होने वाली थी. लेकिन झंझारपुर में कमला बलान नदी पर पुल निर्माण कार्य को लेकर विलंब हो रही थी. जो कि अब पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गयी है और बहुत जल्द इलाके के वासियों को बड़ी लाइन पर सफर करने का मौका मिलेगा.