मधुबनी: कोरोना को लेकर 24 मार्च से पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है. प्रशासन ने लॉक डाउन में लोगों को घरों में रहने की अपील की गई है. लोग लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते हुए चौक चौराहे पर जमा हो जाते पुलिस ने खाली कराया. इस दौरान पुलिस ने सख्त रवैया अपनाकर लोगों की भीड़ को खाली कराया.
कोरोना को लेकर 24 मार्च से पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है. प्रशासन की ओर से लॉक डाउन में लोगों को घरों में रहने की अपील की हैं. लोग लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते हुए चौक चौराहे पर पाए गए. जहां पुलिस वालों ने सख्ती रवैया अपनाते हुए दुकानों को खाली कराया.
लॉक डाउन पालन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई
इस दौरान थाना अध्यक्ष ने सख्त निर्देश दिया गया कि लॉक डाउन का पूर्ण पालन नहीं किया गया तो ऐसे लोगों पर प्राथमिकी कर जेल भेजा जाएगा. बता दें कि पुलिस ने सख्ती से मछली बाजार चौक करा लिया है.