मधुबनी: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. जिला प्रशासन के आदेश पर सभी वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है. बिना पास की वाहन और बेवजह घूमने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है.
जिलाधिकारी ने जिले के सभी थानाध्यक्ष और इंस्पेक्टर को लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने निर्देश दिया. इससे सड़कों पर वाहनों की आवागमन काफी कम देखी जा रही है. कुछ दिन पहले तक बेवजह सड़कों पर घूमने वालों की काफी भीड़ देखी जा रही थी. लेकिन पुलिस के सख्ती के बाद लोग सड़कों पर कम निकल रहे हैं. इसके लिए शहर में जगह-जगह पर बैरिकेडिंग लगाई गई है.
सोशल डिस्टेंस पर है विशेष ध्यान
शहर में सोशल डिस्टेंस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके पालन से संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है. साथ ही निगरानी के लिए सीसीटीवी भी लगाए गए हैं.