ETV Bharat / state

मधुबनी: गस्ती के दौरान पलटी पुलिस जीप, SI समेत 6 पुलिसकर्मी घायल - गस्ती के दौरान पुलिस की जीप पलटी

सड़क पर बालू होने की वजह से जीप का टायर फिसल गया. जिससे जीप पलट गई. हालांकि घायल पुलिसकर्मी की हालत में सुधार है.

इलाज कराते पुलिसकर्मी
author img

By

Published : May 15, 2019, 10:48 AM IST

मधुबनी: जिले में मधेपुर थाना पुलिस की गाड़ी गस्ती के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें एक एसआई समेत कुल 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए. जीप मधेपुर थाना से होकर सुंदर विराजित से होते हुए फोकचाहा जा रही थी.

इस वजह से पलटी जीप
बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण कार्य में उपयोग होने वाले बालू पर जीप का टायर फिसल गया, जिससे यह घटना हुई. घटना के वक्त पुलिस जीप में एसआई गुलाम सरवर , चौकीदार हरेराम पासवान, जगनारायण पासवान एवं महिला पुलिस बल की डिम्पल कुमारी सहित अन्य लोग बैठे थे.

गस्ती के दौरान पलटी पुलिस की जीप

ड्राइवर को आई विशेष चोट
झंझारपुर डीएसपी अमित शरण ने बताया कि गस्ती के दौरान मधेपुर थाना कि वाहन पलट गई है. जिसमें ड्राइवर को काफी चोट आई है. अन्य जवान को मामूली चोट आई है. सभी पुलिकर्मियों को जिले के पीएचसी अस्पताल में इलाज किया गया.

मधुबनी: जिले में मधेपुर थाना पुलिस की गाड़ी गस्ती के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें एक एसआई समेत कुल 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए. जीप मधेपुर थाना से होकर सुंदर विराजित से होते हुए फोकचाहा जा रही थी.

इस वजह से पलटी जीप
बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण कार्य में उपयोग होने वाले बालू पर जीप का टायर फिसल गया, जिससे यह घटना हुई. घटना के वक्त पुलिस जीप में एसआई गुलाम सरवर , चौकीदार हरेराम पासवान, जगनारायण पासवान एवं महिला पुलिस बल की डिम्पल कुमारी सहित अन्य लोग बैठे थे.

गस्ती के दौरान पलटी पुलिस की जीप

ड्राइवर को आई विशेष चोट
झंझारपुर डीएसपी अमित शरण ने बताया कि गस्ती के दौरान मधेपुर थाना कि वाहन पलट गई है. जिसमें ड्राइवर को काफी चोट आई है. अन्य जवान को मामूली चोट आई है. सभी पुलिकर्मियों को जिले के पीएचसी अस्पताल में इलाज किया गया.

Intro:Body:मधुबनी
मधेपुर थाना पुलिस की गाड़ी गस्ती के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस जीप में गस्ती के दौरान थाने के एक एसआइ समेत कुल 6 पुलिस कर्मी जीप में सवार थे, गस्ती पर निकले पुलिस जीप में दो महिला पुलिस कर्मी भी शामिल थीं। यह घटना मधेपुर थाना क्षेत्र के सुंदर विराजित और फोकचाहा के बीच की है। घटना के वक्त पुलिस जीप में एसआइ गुलाम सरवर , चौकीदार हरेराम पासवान, जगनारायण पासवान एवं महिला पुलिस बल के डिम्पल कुमारी, हेमा कुमारी सहित चालक रघुनाथ यादव सामिल थे। इस दुर्घटना में चालक रघुनाथ यादव को गंभीर चोटें आई है। अन्य पुलिस कर्मियों को चोटें आई हैं।सभी का इलाज मधेपुर पीएचसी में किया गया।
घटना का कारण- सड़क निर्माण कार्य में उपयोग होने वाले बालू पर जीप का टायर फिसलने की वजह बताया जा रहा है। संवेदक द्वारा सड़क किनारे बालू रखा गया था जिसपर जीप का पहिया फिसल जाने के कारण जीप अनियंत्रित होकर पलट गई।झंझारपुर डीएसपी अमित शरण ने बताया कि गस्ती के दौरान मधेपुर थाना कि वाहन पलट गई है जिसमे ड्राइवर को काफी चोट आई है बाकी जवान को मामूली चोट आई है।
बाईट अमित शरण,डीएसपी झंझारपुर
अरविंद कुमार झा,मधुबनीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.