मधुबनीः देवेंद्र शर्मा हत्या कांड मे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सुपारी किलर सहित 9 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, एक बाइक और 6 मोबाइल फोन जब्त किया गया है.
एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि 26 जुलाई की रात बासोपट्टी थाना क्षेत्र में देवेंद्र शर्मा को गोलीमार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. थाने में मामला दर्ज होने के बाद जयनगर डीएसपी के नेतृत्व में टीम बनाकर छानबीन की जा रही थी.
भतीजे ने दी थी हत्या की सुपारी
डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अजित दास को गिरफ्तार किया. उससे गहन पूछताछ करने के दौरान घटना की परतें खुलती चली गई. मृतक का भतीजा बचू शर्मा ने अजित दास को डेढ़ लाख रुपए में हत्या की सुपारी दी थी. पुलिस ने बचू शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया. फिर उसकी निशानदेही पर अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
वहीं, सुपारी देने वाला बचू शर्मा ने बताया कि उसके बेटाें की हत्या कर दी गई थी. जिसका बदला लेने के लिए उसने अजित दास को डेढ़ लाख रुपए में हत्या करने की सुपारी दी थी.