मधुबनी: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार की रात एकबार फिर से पूरे देश में लोग प्रकाश पर्व की तरह मनाया गया. इस दौरान पूरा भारत एकजुट दिखा. ठीक रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीया, कैंडल, मोबाइल फ्लैश और टॉर्च जलाकर अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया.
पूरे विश्व ने पीएम मोदी की इस व्यवस्था का लोहा मान लिया है. 9 बजे से लोग चारों तरफ दीया जलाने लगे. कोरोना वायरस के इस जंग में लोग एकजुट दिखे. इस माहामारी में इंडो-नेपाल सीमा पर मधवापुर और बासोपट्टी में अनोखी दृश्य देखने को मिली. लोग बॉर्डर पर दिये जलाकर कोरोना के खिलाफ अपनी लड़ाई में भागीदारी निभाई.
बिहार में 32 कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि कोरोना वायरस पूरे देश में कहर बरपा रहा वहै. भारत के साथ बिहार में भी कोरोना ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है. जिसकी वजह से हर जगह लॉक डाउन कर दिया गया है. बता दें कि बिहर में कोरोना के 32 पॉजिटिव मनामले सामने आए हैं. जिनमें एक की मौत हो चुकी है.