ETV Bharat / state

मधुबनी: अखरोट समझकर खाया जहरीला बीज, बच्चों सहित 32 लोग बीमार - जेट्रोफा

जिला मधुबनी में आखरोट समझकर जहरीला बीज जेट्रोफा खाने से 32 लोग बीमार हो गए हैं. इनमें बच्चे भी शामिल हैं. सभी का अनुमंडल अस्पताल जयनगर में इलाज जारी है.

poisonous seed
poisonous seed
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 2:58 AM IST

Updated : Jan 9, 2020, 11:04 AM IST

मधुबनी: जहरीला बीज जेट्रोफा खाने से बच्चों सहित दो दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए हैं. सभी का अनुमंडल अस्पताल जयनगर में इलाज जारी है. फिलहाल सभी खतरे से बाहर बताए गए हैं. घटना जयनगर थाना क्षेत्र के राजपुतानी टोले के वार्ड न. 7 की है.

आखरोट समझकर घर ले आए जहरीला बीज
बगंडी नामक पेड़ का जहरीली बीच खाने से ये सभी बीमार हो गए. मोहल्ले के बच्चे गांव के स्कूल के निकट बगंडी के पेड़ के नीचे से जहरीला बीज चुनकर गांव में ले आए. उस बीज को काजू और अखरोट समझकर खाने लगे. लोगों व बच्चों को जहरीले बीज का स्वाद अच्छा लगा तो पुरूष व महिला भी उसे खा बैठे.

poisonous seed
बच्चों समेत सभी पीड़ित अस्पताल में भर्ती

गांव में मची हड़कंप
बाद में कुछ बच्चों को उल्टी होने लगी. इसके बाद गांव में हड़कंप मच गई और ग्रामीण सभी को अस्पताल ले गए. पीड़ितों का इलाज कर रहे डॉ. तनवीर ने बताया कि जेट्रोफा नामक जहरीले बीज को खाने से यह लोग बीमार हुए हैं. इनका इलाज चल रहा है और रोगी खतरे से बाहर हैं. 72 घंटे के ऑब्जरवेशन में रखा गया है.

जहरीला बीज खाने से लोग बीमार

3 पीड़ित DMCH रेफर
तीन रोगियों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें डीएमसीएच दरभंगा रेफर किया गया है. रेफर वालो में सानिया, मो. सलमान, जुबैदा नामक पीड़ित शामिल हैं. इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम शंकर शरण ओमी ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

मधुबनी: जहरीला बीज जेट्रोफा खाने से बच्चों सहित दो दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए हैं. सभी का अनुमंडल अस्पताल जयनगर में इलाज जारी है. फिलहाल सभी खतरे से बाहर बताए गए हैं. घटना जयनगर थाना क्षेत्र के राजपुतानी टोले के वार्ड न. 7 की है.

आखरोट समझकर घर ले आए जहरीला बीज
बगंडी नामक पेड़ का जहरीली बीच खाने से ये सभी बीमार हो गए. मोहल्ले के बच्चे गांव के स्कूल के निकट बगंडी के पेड़ के नीचे से जहरीला बीज चुनकर गांव में ले आए. उस बीज को काजू और अखरोट समझकर खाने लगे. लोगों व बच्चों को जहरीले बीज का स्वाद अच्छा लगा तो पुरूष व महिला भी उसे खा बैठे.

poisonous seed
बच्चों समेत सभी पीड़ित अस्पताल में भर्ती

गांव में मची हड़कंप
बाद में कुछ बच्चों को उल्टी होने लगी. इसके बाद गांव में हड़कंप मच गई और ग्रामीण सभी को अस्पताल ले गए. पीड़ितों का इलाज कर रहे डॉ. तनवीर ने बताया कि जेट्रोफा नामक जहरीले बीज को खाने से यह लोग बीमार हुए हैं. इनका इलाज चल रहा है और रोगी खतरे से बाहर हैं. 72 घंटे के ऑब्जरवेशन में रखा गया है.

जहरीला बीज खाने से लोग बीमार

3 पीड़ित DMCH रेफर
तीन रोगियों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें डीएमसीएच दरभंगा रेफर किया गया है. रेफर वालो में सानिया, मो. सलमान, जुबैदा नामक पीड़ित शामिल हैं. इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम शंकर शरण ओमी ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

Intro:मधुबनी
जहरीले बीज जेट्रोफा खाने से बच्चे समेत 32 हुये बीमार, अनुमंडल अस्पताल जयनगर में इलाजरत खतरे से बाहरBody:मधुबनी

जहरीले बीज जेट्रोफा खाने से बच्चे सहित दो दर्ज़न से अधिक लोग बीमार हो गया है।सभी का अनुमंडल अस्पताल जयनगर में इलाज चल फ्ही है।सभी खतरे से बाहर है। घटना जयनगर थाना क्षेत्र के राजपुतानी टोले के वार्ड न. सात की है। बगंडी नामक पेड़ के जहरीले बीच खाने से बीमार हो गये। मोहल्ले के बच्चे गांव केके स्कूल निकट बगंडी के पेड़ के नीचे जहरीले बीज चुन कर गांव में ले आये। तथा उस बीज को काजू तथा अखरोट समझकर खाने लगे। लोगो व बच्चों को जहरीले बीज का स्वाद अच्छा लगने के कारण बच्चे तो बच्चे पुरूष व महिला भी बीज खा लिया। बाद में कुछ बच्चों को कै होने लगा। ग्रामीण के बीज के जहरीले होने की बात सभी अस्पताल ले जाया गया।डॉ तनवीर ने बताया कि जेट्रोफा नामक जहरीले बीज खाने से यह लोग बीमार हुये है। इलाज चल रहा है। फिलवक्त रोगी खतरे से बाहर है। फिर भी 72 घंटे ऑब्जवेशन में है। तीन रोगियों का हालत गंभीर होने के कारण उसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर किया गया है। रेफर वालो में सानिया,मो. सलमान,जूबेदा को।रेफर किया गया। इधर घटना की सुचना मिलते ही एसडीएम शंकर शरण ओमी अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जाऐजा लिया।
बाइट डॉ तनवीर अनुमंडलीय अस्पताल जयनगर
राज कुमार झा,मधुबनीConclusion:बड़ी घटना घट सकती थी लेकिन टल गई।अब देखना होगा कि बच्चों पर कितनी निगरानी रख पाते है यह अभिभावक।बच्चों पर ध्यान रखना चाहिए।
Last Updated : Jan 9, 2020, 11:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.