मधुबनी: जहरीला बीज जेट्रोफा खाने से बच्चों सहित दो दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए हैं. सभी का अनुमंडल अस्पताल जयनगर में इलाज जारी है. फिलहाल सभी खतरे से बाहर बताए गए हैं. घटना जयनगर थाना क्षेत्र के राजपुतानी टोले के वार्ड न. 7 की है.
आखरोट समझकर घर ले आए जहरीला बीज
बगंडी नामक पेड़ का जहरीली बीच खाने से ये सभी बीमार हो गए. मोहल्ले के बच्चे गांव के स्कूल के निकट बगंडी के पेड़ के नीचे से जहरीला बीज चुनकर गांव में ले आए. उस बीज को काजू और अखरोट समझकर खाने लगे. लोगों व बच्चों को जहरीले बीज का स्वाद अच्छा लगा तो पुरूष व महिला भी उसे खा बैठे.
गांव में मची हड़कंप
बाद में कुछ बच्चों को उल्टी होने लगी. इसके बाद गांव में हड़कंप मच गई और ग्रामीण सभी को अस्पताल ले गए. पीड़ितों का इलाज कर रहे डॉ. तनवीर ने बताया कि जेट्रोफा नामक जहरीले बीज को खाने से यह लोग बीमार हुए हैं. इनका इलाज चल रहा है और रोगी खतरे से बाहर हैं. 72 घंटे के ऑब्जरवेशन में रखा गया है.
3 पीड़ित DMCH रेफर
तीन रोगियों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें डीएमसीएच दरभंगा रेफर किया गया है. रेफर वालो में सानिया, मो. सलमान, जुबैदा नामक पीड़ित शामिल हैं. इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम शंकर शरण ओमी ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.