मधुबनी: यूं तो आए दिन सरकार की योजनाएं लोगों तक नहीं पहुंचने की खबरें आती हैं. लेकिन, जिले के सदर अस्पताल में सरकार की स्वास्थ्य योजना बराबर पहुंच रही है. यहां मरीज सरकार की योजनाओं का संपूर्ण लाभ उठा रहे हैं. इसकी जानकारी खुद सदर अस्पताल के हेल्थ मैनेजर अब्दुल मजीद ने दी.
अब्दुल मजीद ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई स्वास्थ्य योजना मरीजों को मिल रही है. उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है. जन आरोग्य के तहत मरीजों को राशन कार्ड भी मुहैया कराया जाता है. यहां इसके लिए एक अलग से सेंटर खुला हुआ है.
इतने मरीजों को मिली सुविधा
हेल्थ मैनेजर ने बताया कि गरीब मरीजों के जांच के लिए निशुल्क डायलिसीस करवाया जाता है. अबतक 12 मरीजों को यह सुविधा मिली है. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में सभी मरीजों का भरपूर ध्यान रखा जाता है.