ETV Bharat / state

बोले पप्पू यादव-'अरे मोदी जी, बिहार की औकात मत तौलिए' - pappu yadav on pm modi

जाप संरक्षक पप्पू यादव ने केंद्र और बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव के समय सरकार को गरीबों की याद आ रही है. इससे पहले लाठी और डंडे बरसाए जा रहे थे. मोदी सरकार गरीबों को 5 किलो अरवा चावल और एक किलो दाल दे रही है. मोदी सरकार बिहार के लोगों की औकात मत तौलिए.

pappu yadav targets on modi and nitish government
pappu yadav targets on modi and nitish government
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 7:26 AM IST

मधुबनी: जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव मधुबनी के कलुआही मलमल पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. पप्पू यादव ने कहा कि चुनाव के समय सरकार को गरीबों की याद आ रही है. इससे पहले लाठी और डंडे बरसाए जा रहे थे.

लोगों को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि पीएम मोदी को चुनाव के समय याद आया कि देश के 130 करोड़ की जनसंख्या में 80 करोड़ लोग गरीब हैं. औकात दिखाते हैं कि हम नवंबर तक 5 किलो अनाज अरवा चावल और एक किलो चना देंगे. अरे मोदी बिहार की इतनी औकात मत तौलिए. 4 महीने तक बिहारियों को पीटने वाले को लेकर नीतीश कुमार ने मोदी सरकार से बात तक नहीं की, क्यों पीटा जा रहा है.

जाप संरक्षक पप्पू यादव

सरकार खानापूर्ति में लगी है

पप्पू यादव ने कहा कि लोग लॉकडाउन में पैदल और साइकिल से चलकर दूसरे राज्य से वापस आ रहे थे. पैर लहुलहान हो जाता था लेकिन कोई मदद नहीं की. सरकार खानापूर्ति करने में लगी हुई है. हमने 76 दिनों तक 10 लाख 78 हजार परिवारों को एक महीने तक मदद की है. लॉकडाउन में कोटा में फंसे बच्चों को लाने के लिए 2 करोड़ 87 लाख रुपये खर्च किया और बच्चों को वापस लाया.

दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग
बता दें कि पप्पू यादव यहां दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मुलाकात करने पहुंचे थे. उन्होंने पीड़ित परिवार को प्रोत्साहन दिया और दोषियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी सजा दिलवाए जाने की मांग की.

मधुबनी: जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव मधुबनी के कलुआही मलमल पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. पप्पू यादव ने कहा कि चुनाव के समय सरकार को गरीबों की याद आ रही है. इससे पहले लाठी और डंडे बरसाए जा रहे थे.

लोगों को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि पीएम मोदी को चुनाव के समय याद आया कि देश के 130 करोड़ की जनसंख्या में 80 करोड़ लोग गरीब हैं. औकात दिखाते हैं कि हम नवंबर तक 5 किलो अनाज अरवा चावल और एक किलो चना देंगे. अरे मोदी बिहार की इतनी औकात मत तौलिए. 4 महीने तक बिहारियों को पीटने वाले को लेकर नीतीश कुमार ने मोदी सरकार से बात तक नहीं की, क्यों पीटा जा रहा है.

जाप संरक्षक पप्पू यादव

सरकार खानापूर्ति में लगी है

पप्पू यादव ने कहा कि लोग लॉकडाउन में पैदल और साइकिल से चलकर दूसरे राज्य से वापस आ रहे थे. पैर लहुलहान हो जाता था लेकिन कोई मदद नहीं की. सरकार खानापूर्ति करने में लगी हुई है. हमने 76 दिनों तक 10 लाख 78 हजार परिवारों को एक महीने तक मदद की है. लॉकडाउन में कोटा में फंसे बच्चों को लाने के लिए 2 करोड़ 87 लाख रुपये खर्च किया और बच्चों को वापस लाया.

दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग
बता दें कि पप्पू यादव यहां दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मुलाकात करने पहुंचे थे. उन्होंने पीड़ित परिवार को प्रोत्साहन दिया और दोषियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी सजा दिलवाए जाने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.