ETV Bharat / state

Madhubani Crime News: मामूली विवाद में 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, 1 व्यक्ति की मौत, 4 जख्मी - मधुबनी में दो पक्षों में जमकर मारपीट

मधुबनी में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दोनों पक्षों से दो- दो लोग घायल बताये जा रहे हैं.

मधुबनी
मधुबनी
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 4:58 PM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी इलाके से मारपीट और हत्या की घटनायें सामने आती रहती हैं. ताजा मामला भेजा थानाक्षेत्र अंतर्गत खरीक गांव का है. जहां दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दोनों पक्षों से दो-दो लोग घायल हैं.

ये भी पढ़ें- Nalanda News: आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, 7 गिरफ्तार

एक व्यक्ति की हुई मौत
वहीं, इस घटना को लेकर ग्रामीणों और परिजनों की ओर से सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया. काफी देर तक सड़क जाम रहने के बाद झंझारपुर इंस्पेक्टर महफूज आलम भेजा थाना पुलिस, मधेपुर थाना पुलिस लखनोर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. परिजनों ने सड़क पर शव रखकर पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मारपीट में 64 वर्षीय रामअवतार चौपाल की मौत हो गई है.

मौत के बाद जमकर हुआ हंगामा
पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं करने को लेकर घंटों ट्रैफिक रोककर दोनों तरफ से आवागमन बंद कर दिया गया. इसके साथ जल्द से जल्द हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, पुलिस के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जिसमें इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. चौकीदार और उनके पुत्र के साथ दो अन्य लोगों के खिलाफ भेजा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी इलाके से मारपीट और हत्या की घटनायें सामने आती रहती हैं. ताजा मामला भेजा थानाक्षेत्र अंतर्गत खरीक गांव का है. जहां दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दोनों पक्षों से दो-दो लोग घायल हैं.

ये भी पढ़ें- Nalanda News: आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, 7 गिरफ्तार

एक व्यक्ति की हुई मौत
वहीं, इस घटना को लेकर ग्रामीणों और परिजनों की ओर से सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया. काफी देर तक सड़क जाम रहने के बाद झंझारपुर इंस्पेक्टर महफूज आलम भेजा थाना पुलिस, मधेपुर थाना पुलिस लखनोर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. परिजनों ने सड़क पर शव रखकर पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मारपीट में 64 वर्षीय रामअवतार चौपाल की मौत हो गई है.

मौत के बाद जमकर हुआ हंगामा
पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं करने को लेकर घंटों ट्रैफिक रोककर दोनों तरफ से आवागमन बंद कर दिया गया. इसके साथ जल्द से जल्द हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, पुलिस के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जिसमें इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. चौकीदार और उनके पुत्र के साथ दो अन्य लोगों के खिलाफ भेजा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.