मधुबनी: बिहार में नकली नोट की तस्करी (Fake Currency Smuggling In Bihar) करने वाले गैंग इन दिनों सक्रिय हैं. पुलिस नकली नोट के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसके बाद तस्कर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला मधुबनी जिले के भैरवस्थान थाना क्षेत्र का है. जहां नकली भारतीय नोट प्रिंट करते हुए एक व्यक्ति गिरफ्तार (One Person Arrested For Printing Fake Notes In Madhubani) हुआ है. पुलिस ने उसके पास ने करीब 13 लाख एक सौ के नकली नोट बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में 11.50 लाख के नकली नोट के साथ अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्यप्रकाश (SP Dr. Satyaprakash) ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र के भैरवस्थान थाना क्षेत्र में नकली भारतीय जाली नोट एक व्यक्ति प्रिंट कर रहा है. सूचना के सत्यापन होने के बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए एसपी की ओर से आदेश दिया गया. झंझारपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशीष आनंद के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन करते हुए छापेमारी की गई.
छापेमारी के क्रम में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से दो हजार, पांच सौ, दौ सौ और एक सौ भारतीय रुपये के कुल 13 लाख एक सौ रुपये नकली नोट बरामद किये गये. पूछताछ के आधार पर अन्य अभियुक्तों के घर पर भी छापेमारी की गई. जहां से प्रिंटर और नोट को रंगने के रंग मिले. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
पूछताछ के आधार पर गिरोह के तार नेपाल से संचालित होने की जानकारी मिली. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम प्रेम कुमार कामत है, जो लौकही थाना इलाके का रहने वाला है. पुलिस द्वारा उसके खिलाफ अवैध भारतीय मुद्रा तस्करी के मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
जब्त किए गये 13 लाख एक सौ नकली रुपये में दो हजार का कुल पांच लाख चौंसठ हजार रुपये नकली नोट बरामद किया गया है. वहीं पांच सौ के कुल 6 लाख 16 हजार पांच सौ रुपये और दो सौ के कुल अठत्तर हजार रुपये नकली नोट बरामद किये गये. जबकि एक सौ के कुल इकतालीस हजार 600 रुपये बरामद किया गया. इसके अवला एक प्रिंटर और मोबाइल भी बरामद हुआ.
पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा. बता दें कि नोटबंदी के बाद यह सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है, जिसमें इतनी बड़ी मात्रा में नकली नोट बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें-जाली करेंसी नेटवर्क से जुड़े 4 अपराधी गिरफ्तार, लाखों के नकली नोट और कलर प्रिंटर बरामद
ये भी पढ़ें-मोतिहारी: जाली नोट के साथ पांच कारोबारी गिरफ्तार, 20 हजार के नकली नोट बरामद
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP