मधुबनी: जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. आए दिन इसकी चपेट में आने से लोगों की जान जा रही है. लोग कोहरे में भी रफ्तार पर लगाम लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामले में तेज रफ्तार बाइक सवार सगे भाई सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गए. जिससे मौके पर ही एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है.
अररिया संग्राम ओपी क्षेत्र का मामला
स्थानीय लोगों ने घायल को झंंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. घटना अररिया संग्राम ओपी क्षेत्र के पिपरौलिया के पास हुई है.
कोहरे की वजह से हुई घटना
मृतक की पहचान फुलपरास थाना क्षेत्र के बेलहा गांव निवासी 30 वर्षीय हरेराम सिंह के रूप में हुई है. जबकि घायल उसका सगा छोटा भाई 25 हरे कृष्ण सिंह बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेज दिया. अररिया संग्राम ओपी थानाध्यक्ष जितेंद्र सहनी ने बताया कि कोहरे की वजह से घटना हुई है.