मधुबनी : बिहार के मधुबनी में नाव पलटने से बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं नाव पर सवार बाकी लोग इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. यह घटना भेजा थाना क्षेत्र के भरगामा पंचायत के कोसी उपशाखा नदी के मन्नान घाट की है. मृतक की पहचान 60 वर्षीय राजेन्द्र यादव के रूप में हुई है. बता दें कि नाव पर राजेन्द्र यादव सहित करीब एक दर्जन लोग सवार थे. सभी नाव से मधेपुर प्रखंड जा रहे थे. तभी नाव असंतुलित होकर पलट गई.
ये भी पढ़ें : Bagaha News: गंडक नदी में नाव पलटी, महिला लापता.. 20 लोग थे सवार
हादसे की जांच में जुटी पुलिस : नाव हादसे की सूचना मिलते ही भेजा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. भेजा थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है. घटना की खबर मिलते ही वहां परिजन पहुंच गए थे.
"नाव पलटने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है".- अरविंद कुमार, भेजा थानाध्यक्ष
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल : मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है. नाव पलटने की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई. देखते-देखते दुर्घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों की माने तो नदी पर वर्षों से पुल बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन जनप्रतिनिधि और प्रशासन ने सुध नहीं ली. पंचायत के मुखिया पति राजेश यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया नदी में वर्षों से पुल की मांग की जा रही है, लेकिन पुल नहीं होने से लोग जान पर खेलकर नदी पार करते हैं. इस कारण यहां हादसे होते रहते हैं.
"नदी में पानी बढ़ने से नाव हादसे होना आम बात है. पूर्व में भी कई लोगों की मौत हो चुकी है. वर्षों से पुल की मांग की जा रही है, लेकिन अबतक पुल नहीं बन पाया है".- राजेश यादव,मुखिया पति