ETV Bharat / state

मधुबनी: कमला बलान तटबंध में हो रहा कटाव, बचाव कार्य में जुटे अधिकारी - kamala-balan-dike-

मधुबनी जिले में कई जगह कमला बलान नदी का तटबंध टूट गया है. जबकि परतापुर घाट के नजदीक नदी के तटबंध का तेजी से कटाव हो रहा है. अधिकारी कटाव रोकने की कोशिश में जुटे हैं.

बांध मरम्मत में जुटे लोग
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 1:25 PM IST

मधुबनी: मधुबनी जिले में कमला बलान नदी ने जमकर तबाही मचायी है. नदी का पानी कई इलाकों में प्रवेश कर गया है. वही पूर्वी तटबंध पर स्थित परतापुर घाट के समीप कटाव हो रहा है. अधिकारी मौके पर पहुंच कर कटाव रोकने की कोशिश में जुटे हैं.

कटाव हो रहे बांध पर चल रहा मरम्मत का कार्य

मानसून से पूर्व बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल ने कमला बलान तटबंध का मरम्मत करवाया था. मरम्मत में विभाग ने करोड़ों रुपए खर्च कर दिए. लेकिन बांध की सुरक्षा कायम नहीं रह सकी. कमला बलान का पूर्वी और पश्चिमी तटबंध कई जगहों पर टूट गया. बांध टूटने से करोड़ों रुपए की क्षति हुई है. लाखों लोग बेघर हो चुके हैं. जबकि दर्जनों लोगों की मौतें हुई हैं.

परतापुर घाट पर कटाव जारी
अभी भी कमला बलान के पूर्वी तटबंध पर स्थित परतापुर घाट के समीप पाइपिंग और कटाव जारी है. 45 लाख की लागत से इस तटबंध का मरम्मत किया गया था. जल संसाधन विभाग के अधिकारी कटाव रोकने के लिए लगातार तटबंध पर मौजूद हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि बांध पर खतरा है. पानी बढ़ने पर बांध टूट सकता है. गौरतलब है कि मानसून से पूर्व ही दर्जनों जगह पर रनकट और सुरंग हो गई थी.

madhubani
मरम्मत कार्य में जुटे मजदूर

तटबंध की सुरक्षा में जुटे अधिकारी
ईटीवी भारत ने तटबंध के संबंध में प्रमुखता से खबर दिखाया था लेकिन अधिकारियों की कुंभकर्णी निंद्रा नहीं टूटी. आखिरकार कमला बलान बांध का पश्चिम तटबंध नरुआर, गोपालखा वही पूर्वी तटबंध रखबारी में टूट गया. बाढ़ प्रमंडल 1 के एसडीओ लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि परतापुर घाट पर पाइपिंग का कार्य चल रहा है. यहां किसी तरह की खतरा नहीं है. हालांकि स्थानीय लोगों के बयान और अधिकारियों की सक्रियता बांध के सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा रहा है.

मधुबनी: मधुबनी जिले में कमला बलान नदी ने जमकर तबाही मचायी है. नदी का पानी कई इलाकों में प्रवेश कर गया है. वही पूर्वी तटबंध पर स्थित परतापुर घाट के समीप कटाव हो रहा है. अधिकारी मौके पर पहुंच कर कटाव रोकने की कोशिश में जुटे हैं.

कटाव हो रहे बांध पर चल रहा मरम्मत का कार्य

मानसून से पूर्व बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल ने कमला बलान तटबंध का मरम्मत करवाया था. मरम्मत में विभाग ने करोड़ों रुपए खर्च कर दिए. लेकिन बांध की सुरक्षा कायम नहीं रह सकी. कमला बलान का पूर्वी और पश्चिमी तटबंध कई जगहों पर टूट गया. बांध टूटने से करोड़ों रुपए की क्षति हुई है. लाखों लोग बेघर हो चुके हैं. जबकि दर्जनों लोगों की मौतें हुई हैं.

परतापुर घाट पर कटाव जारी
अभी भी कमला बलान के पूर्वी तटबंध पर स्थित परतापुर घाट के समीप पाइपिंग और कटाव जारी है. 45 लाख की लागत से इस तटबंध का मरम्मत किया गया था. जल संसाधन विभाग के अधिकारी कटाव रोकने के लिए लगातार तटबंध पर मौजूद हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि बांध पर खतरा है. पानी बढ़ने पर बांध टूट सकता है. गौरतलब है कि मानसून से पूर्व ही दर्जनों जगह पर रनकट और सुरंग हो गई थी.

madhubani
मरम्मत कार्य में जुटे मजदूर

तटबंध की सुरक्षा में जुटे अधिकारी
ईटीवी भारत ने तटबंध के संबंध में प्रमुखता से खबर दिखाया था लेकिन अधिकारियों की कुंभकर्णी निंद्रा नहीं टूटी. आखिरकार कमला बलान बांध का पश्चिम तटबंध नरुआर, गोपालखा वही पूर्वी तटबंध रखबारी में टूट गया. बाढ़ प्रमंडल 1 के एसडीओ लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि परतापुर घाट पर पाइपिंग का कार्य चल रहा है. यहां किसी तरह की खतरा नहीं है. हालांकि स्थानीय लोगों के बयान और अधिकारियों की सक्रियता बांध के सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा रहा है.

Intro:कमला बलान बाँध के परतापुर घाट के समीप हो रही कटाव अधिकारी बंद करने में जुटे,मधुबनी


Body:मधुबनी
कमला बलान तटबंध को मॉनसून से पूर्व मरम्मत कार्य में करोड़ों रुपए बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल द्वारा खर्च किया गया लेकिन उसके उपरांत भी कमला बलान का पूर्वी और पश्चिमी तटबंध कई जगहों पर टूट गया जिससे करोड़ों रुपए की क्षति हुई है लाखों लोग घर से बेघर हुए हैं दर्जनों मौतें हुई है ।अगर बाढ़ नियंत्रण विभाग सही से बाँध की मरम्मत कार्य किया होता तो इस तरह की भयंकर स्थिति उत्पन्न नहीं होती ।अभी भी कमला बलान के पूर्वी तटबंध के परतापुर घाट के समीप पाइपिंग एबं कटाव हो रही है ।यहां पिछले भी 45 लाख की लागत से बांध का पाइपिंग और मरम्मत कार्य किया गया था और इस वर्ष भी उसी जगह पर कटाव हो रही हैं बिभाग द्वारा इस कटाव को रोकने का कार्य किया जा रहा है ।आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं इतनी बड़ी रकम से अगर बांध का मरम्मती कार्य किया जाता तो बांध की स्थिति ऐसी नहीं होती। मानसून आने से पूर्व में दर्जनों जगह पर रनकट और सुरंग हो गई थी।etv भारत ने प्रमुखता से खबर को दिखाया था उसके उपरांत भी अधिकारी की कुंभकर्णी निंद्रा नही टूटीऔर आखिरकार कमला बलान बांध का पश्चिम तटबंध दो जगहों पर नरुआर एबं गोपालखा में एबं पूर्वी तटबंध रखबारी में टूट गया। कमला नदी के रौद्र रूप ने करोड़ों की संपत्ति , सैकड़ो लोगों की जिंदगी नष्ट कर दिया ।सैकड़ों लोग घर से बेघर हो गया।बाढ़ प्रमंडल 1 के sdo लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कमला बलान तटबंध के परतापुर घाट का पाइपिंग का कार्य किया जा रहा हैयहां किसी तरह की खतरा नहीं है लेकिन रात दिन एक करके अधिकारी बांध को मरमत करते नजर आ रहे हैं। अगर बाँध सही है तो फिर निगरानी क्योंकी जा रही हैं।
बाइट लक्ष्मण यादव एसडीओ ,बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल1
बाइट रामप्रवेश यादव स्थानीय निवासी
बाइट दिलीप जाधव स्थानीय निवासी
राज कुमार झस,मधुबनी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.