मधुबनीः बिहार सरकार के तत्कालीन ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्रा ने साल 2012 में झंझारपुर नगर पंचायत भवन का शिलान्यास किया था. जिसके बाद भवन निर्माण का कार्य जोर-शोर से चला और इमारत बन कर तैयार हो गई. लेकिन फिनिशिंग के अभाव में नगर पंचायत कार्यालय अभी तक इसमें शिफ्ट नहीं हो सका है.
देखरेख का है अभाव
50 लाख रुपये की लागत से तैयार नगर पंचायत भवन इस दिनों बेकार पड़ा है. इसे देखने वाला कोई नहीं है. स्थानीय लोगों ने कहा कि कार्यालय यहां लाना नहीं था तो इतनी लागत से इस भवन के निर्माण का क्या मतलब है. इसके कमरे में दरवाजे और खिड़की नहीं लगाए गए हैं. साथ ही भवन के मेन गेट के लोहे में देखरेख के अभाव में जंग लग रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ की श्रद्धा ने बनाया क्रॉकरी बैंक
अनुमंडल भवन में चल रहा नगर पंचायत कार्यालय
झंझारपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष वीरेंद्र नारायण भंडारी ने कहा कि भवन की फिनिशिंग नहीं हो सकी है. उसमें दरवाजा और खिड़की नहीं लगे हैं. उन्होंने कहा बैठक में इस बात को उठाया गया है कि भवन के बाकि कामों को पूरा कर कार्यालय इसमें शिफ्ट किया जाए. लेकिन अभी तक इस पर कोई सुनवाई नहीं हो सका है. उन्होंने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय अभी अनुमंडल के मकान में चल रहा है. इससे पहले किराये के मकान में चलता था.