मधुबनी: लॉक डाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों के आगमन का सिलसिला जारी है. आने वाले 7 दिनों में और अधिक प्रवासियों के आने की संभावना है. गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली और हरियाणा जैसे रेड जोन वाले राज्यों से प्रवासी मजदूर, कामगारों के संभावित आगमन को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मुख्य सचिव दीपक कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की.
क्वॉरेंटाइन केंद्रों की क्षमता
मुख्यमंत्री ने संभावित आगमन के मद्देनजर क्वॉरेंटाइन केंद्रों की क्षमता विस्तार करने, आइसोलेशन कैपिसिटी को बढ़ाने के साथ-साथ सैंपल कलेक्शन की संख्या बढ़ाने के लिए निदेशित किया है.
कंटेनमेंट जोन में रखने का निर्देश
इस दौरान मुख्य सचिव बिहार ने सभी क्वॉरेंटाइन कैम्प को सख्त कंटेनमेंट जोन में रखने का निर्देश दिया है.