ETV Bharat / state

CM नीतीश ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की समीक्षा बैठक, मधुबनी DM ने दी काम की जानकारी

कोरोना वायरस को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विडियो कॉन्फ्रेसिंग से समीक्षा बैठक की. उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया.

nitish kumar
nitish kumar
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 6:06 PM IST

मधुबनी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कोविड-19 के संक्रमण काल में जिला स्तर पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान डीएम डॉ.निलेश रामचन्द्र देवरे ने बताया कि जिले के विभिन्न विद्यालयों और पंचायत स्तर पर अन्य भवनों में क्वॉरेंटाइन में रह रहे व्यक्तियों की संख्या 109 है. 17 अप्रैल तक आपदा राहत केन्द्रों में रह रहे व्यक्तियों की संख्या 53 है. वहीं इसके बाद मधुबनी आए व्यक्तियों की संख्या 339 है. जिले में 3 आपदा राहत केन्द्र और 365 क्वारंटाइन केन्द्र है. आपदा राहत केन्द्रों पर 188 लोग रोजाना भोजन ग्रहण कर रहे हैं.

जिले में 27 आईसोलेशन केंन्द्र
डॉ.निलेश रामचन्द्र देवरे ने बताया कि जिले में 36 क्वॉरेंटाइन कैंप और 27 आईसोलेशन केन्द्र है. जिले में अभी तक कुल 281 संदिग्ध व्यक्तियों की सैंपल जांच के लिए भेजी गई है. जिसमें 236 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है. वहीं 45 लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान वैसे राशन कार्ड का आवेदन जो किसी कारण से अनुमंडल स्तर पर लंबित है, उसकी जानकारी ली.

बैठक में आपदा राहत केन्द्र में गरीब, निःसहाय और बंद के दौरान विभिन्न जगहों पर फंसे यात्रियों, मजदूरों को भोजन कराने का निर्देश दिया गया. मनरेगा के अंतर्गत पंचायतों में काम प्रारंभ कराने का भी निर्देश दिया गया. हर-घर नल का जल का काम सही ढंग से कराया जाए और जल-जीवन-हरियाली योजना अंतर्गत भी काम प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही गेहूं की अधिप्राप्ति का भी काम करने का आदेश दिया गया.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश
नीतीश कुमार ने शत-प्रतिशत लॉक डाउन का अनुपालन कराने हेतु भी निर्देश दिया है. आंगनवाड़ी केन्द्र के माध्यम से दिये जा रहे पैसे के साथ-साथ दुग्ध पाउडर भी उपलब्ध कराया जाएगा. 200 ग्राम के दूध पाउडर से लोग 11 दिनों तक दूध का सेवन कर सकेंगे. बाजार या हाट के संचालन में सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य पालन कराने का आदेश दिया गया है.

उन्होंने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से अफवाहों की रोकथाम हेतु व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता की स्थिति और सप्लाई चेन की निरंतरता बनाये रखने की स्थिति की भी समीक्षा की गई. साथ ही दूरदर्शन बिहार पर कक्षा 9 और 10 के सिलेबस के अनुरूप विषय का प्रसारण 20 अप्रैल से किया जाएगा. यह प्रसारण शिक्षा विभाग करेगी.

मधुबनी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कोविड-19 के संक्रमण काल में जिला स्तर पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान डीएम डॉ.निलेश रामचन्द्र देवरे ने बताया कि जिले के विभिन्न विद्यालयों और पंचायत स्तर पर अन्य भवनों में क्वॉरेंटाइन में रह रहे व्यक्तियों की संख्या 109 है. 17 अप्रैल तक आपदा राहत केन्द्रों में रह रहे व्यक्तियों की संख्या 53 है. वहीं इसके बाद मधुबनी आए व्यक्तियों की संख्या 339 है. जिले में 3 आपदा राहत केन्द्र और 365 क्वारंटाइन केन्द्र है. आपदा राहत केन्द्रों पर 188 लोग रोजाना भोजन ग्रहण कर रहे हैं.

जिले में 27 आईसोलेशन केंन्द्र
डॉ.निलेश रामचन्द्र देवरे ने बताया कि जिले में 36 क्वॉरेंटाइन कैंप और 27 आईसोलेशन केन्द्र है. जिले में अभी तक कुल 281 संदिग्ध व्यक्तियों की सैंपल जांच के लिए भेजी गई है. जिसमें 236 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है. वहीं 45 लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान वैसे राशन कार्ड का आवेदन जो किसी कारण से अनुमंडल स्तर पर लंबित है, उसकी जानकारी ली.

बैठक में आपदा राहत केन्द्र में गरीब, निःसहाय और बंद के दौरान विभिन्न जगहों पर फंसे यात्रियों, मजदूरों को भोजन कराने का निर्देश दिया गया. मनरेगा के अंतर्गत पंचायतों में काम प्रारंभ कराने का भी निर्देश दिया गया. हर-घर नल का जल का काम सही ढंग से कराया जाए और जल-जीवन-हरियाली योजना अंतर्गत भी काम प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही गेहूं की अधिप्राप्ति का भी काम करने का आदेश दिया गया.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश
नीतीश कुमार ने शत-प्रतिशत लॉक डाउन का अनुपालन कराने हेतु भी निर्देश दिया है. आंगनवाड़ी केन्द्र के माध्यम से दिये जा रहे पैसे के साथ-साथ दुग्ध पाउडर भी उपलब्ध कराया जाएगा. 200 ग्राम के दूध पाउडर से लोग 11 दिनों तक दूध का सेवन कर सकेंगे. बाजार या हाट के संचालन में सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य पालन कराने का आदेश दिया गया है.

उन्होंने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से अफवाहों की रोकथाम हेतु व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता की स्थिति और सप्लाई चेन की निरंतरता बनाये रखने की स्थिति की भी समीक्षा की गई. साथ ही दूरदर्शन बिहार पर कक्षा 9 और 10 के सिलेबस के अनुरूप विषय का प्रसारण 20 अप्रैल से किया जाएगा. यह प्रसारण शिक्षा विभाग करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.