मधुबनीः विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले के सभी मतदान केंद्रों पर निर्धारित विशेष अभियान दिवस के अवसर पर कई कार्य किए गए. मतदाताओं के नाम जोड़ने, विलोपित करने तथा स्थानांतरित करने एवं त्रुटि का सुधार को लेकर मतदान केंद्रों पर कैंप का आयोजन किया गया.
बीएलओ अपने मतदान केंद्रों पर थे उपस्थित
इस विशेष कैंप में सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी द्वारा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों को निरीक्षण हेतु विधानसभा वार मतदान केंद्र आवंटित कर प्रतिनियुक्त किया गया था.
लिया गया जायजा
पदाधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों का भ्रमण कर चल रहे कार्यों का जायजा लिया गया. आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए.