मधुबनी: बेस्ट लीडरशिप के लिये पिड़ोखर पंचायत की मुखिया मंदाकिनी ठाकुर को सम्मानित किया गया है. उन्होंने अपनी पंचायत में सरकार की सारी योजनाओं को धरातल पर उतारा है. इसके लिए 'सीतामढ़ी आवाज' के बैनर तले मुखिया को सम्मानित किया गया है. बिहार सरकार के मंत्री की ओर से आयोजित सम्मान समारोह के दौरान उन्हें यह अवार्ड दिया गया.
पंचायत की मुखिया को सम्मान
जिले के मधवापुर प्रखंड अंतर्गत पिड़ोखर पंचायत की मुखिया मंदाकिनी ठाकुर को अपनी पंचायत में बेहतर कार्य करने लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया. सीतामढ़ी आवाज के बैनर तले पंचायत के मुखिया को सरकार के मंत्रियों ने अवार्ड से नवाजा है. मंदाकिनी ठाकुर ने अपनी पंचायत में सरकार की हर योजनाओं को धरातल पर उतारा है और सभी योजनाओं पर कार्य भी किया है. यहां तक कि अपने स्तर से कोरोना संकट के समय गरीब तबके के लोगों की सहायता भी की है.
सम्मान के लिए सरकार को दिया धन्यवाद
मंदाकिनी ठाकुर को पहले भी दिल्ली में भारत सरकार की ओर से सम्मानित किया जा चुका है और अब राज्य सरकार ने भी इन्हे सम्मानित किया है. पिड़ोखर पंचायत की मुखिया मंदाकिनी ठाकुर को बेस्ट लीडरशिप के अवार्ड से नवाजे जाने के बाद उन्होंने सरकार को धन्यवाद दिया.