मधुबनी: राजनगर सुरक्षित विधानसभा सीट से बीजेपी के निवर्तमान विधायक रामप्रीत पासवान ने अपना नामांकन पर्चा निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि उप समाहर्ता के समक्ष दाखिल किया. नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि पांच वर्षों में बहुत विकास कार्य किए गए हैं. और जो काम बच गया उसे पूरा किया जाएगा.
किए गए कामों और अधूरे कामों की सूची
- पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया गया.
- रेफरल अस्पताल का शिलान्यास किया गया.
- स्लुइस गेट का निर्माण करवाया गया है.
- गांव को शहर जैसा सुंदर बनाने का लक्ष्य है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत बनाने का जो वादा किया है उस पर काम किया जाएगा.
- आत्मनिर्भर बिहार बनाने का काम करेंगे.
- युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे.
अब देखना है कि विधायक रामप्रीत पासवान अपने वादे को कितना पूरा कर पाते हैं. आने वाले समय में जनता इन्हें ताजपोशी करती है या नहीं.