मधुबनी : पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर सकरी ओवरब्रिज के नीचे से 01 व्यक्ति को 1 देशी पिस्टल, 2 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. घटना सकरी थाना क्षेत्र की है, पुलिस गिरफ्तार युवक से सघन पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि किसी घटना के उद्देश्य से युवक देसी कट्टा लेकर घूम रहा था. पुलिस ने सकरी थाना में 182/23 दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें- Madhubani Crime: अज्ञात व्यक्ति ने बुजुर्ग महिला को उतारा मौत के घाट, सोई अवस्था में गला रेत कर की हत्या
पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार : गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अजय यादव, पोस्ट-मुनी लाल यादव, साकिन-दहौड़ा, थाना-मनिगाछी, जिला-दरभंगा के रूप में की गई है. सदर डीएसपी राजीव कुमार ने पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि ''सकरी थाना पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को एक देसी कथा दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने देशी पिस्टल, 1 जिन्दा कारतूस एवं एक मोबाइल बरामद किया है.''
गिरफ्तार युवक से पूछताछ जारी : पुलिस ने बताया कि युवक पूर्व में भी कई घटना को अंजाम दे चुका है. उसके खिलाफ सकरी थाना की पुलिस में मामला दर्ज किया जा चुका है. पुलिस गिरफ्तार युवक से गहन पूछताछ कर रही है. युवक की किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था.
अपराध पर लगाम : बता दें कि मधुबनी में अपराधी बेलगाम हैं. उनको रोकने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है. अभियान चला रही है. उसी कड़ी में मधुबनी पुलिस को ये कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने समय रहते अपराधी को दबोच लिया. एक बड़ी वारदात होने से बच गई. आरोपी युवक पिस्टल कहां से लेकर आया था. उसका क्या उद्देश्य था इन सबके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है.