मधुबनी: बिहार के जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा (Minister Sanjay Kumar Jha) बुधवार से दो दिवसीय 'कमला जनसंपर्क यात्रा' की शुरुआत करेंगे. इस दौरान मंत्री मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर से गुजरने वाली कमला बलान नदी के तटबंधों के विभिन्न पड़ावों पर जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम की शुरूआत 26 अक्टूबर से होगी.
ये भी पढ़ें- जल संसाधन मंत्री ने पुल का किया लोकार्पण, बाबा उग्रनाथ मंदिर जाना हुआ आसान
इन इलाको में मंत्री करेगें जनसंवाद: अपने कमला जनसंपर्क यात्रा के दौरान जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा पिपराघाट, क्वारपट्टी अंधराठाढ़ी, समिया ढाला झंझारपुर, रहीटोल लखनौर, मधुबनी, कैथवार और ठेंगहा (दोनों तारडीह, दरभंगा), रसियारी (कीरतपुर, दरभंगा), बाथ और कोठराम (दोनों गौरा बौराम, दरभंगा), केवटगामा (कुशेश्वरस्थान पूर्वी, दरभंगा) और फुहिया (बिथान, समस्तीपुर) में जनसंवाद करेगें.
ये है जल संसाधन मंत्री का तय कार्यक्रम: कमला जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत मंत्री संजय कुमार झा 26 अक्टूबर को सुबह 10.50 बजे पिपराघाट (बाबूबरही, मधुबनी) पंहुचकर जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद वे क्वारपट्टी (अंधराठाढ़ी, मधुबनी) के लिए प्रस्थान करेंगे. जहां सुबह 11.45 बजे जनता को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद वे समिया ढाला (झंझारपुर, मधुबनी) पंहुचेंगे जहां दोपहर 12.25 में उनका जनसंबोधन का कार्यक्रम है. समिया ढाला के बाद मंत्री दोपहर 1.10 बजे टोल (लखनौर, मधुबनी) में जनसभा को संबोधित करेंगे.
कई मायनों में खास है ये यात्रा: जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा का यह यात्रा कई मायनों में खास है. एक तरफ वे तटबंधों की स्थिति का मुआयना करेंगे साथ ही जनता के बीच जाकर उनके कमला बलान नदी से जुड़े समस्या को भी सुनेंग. इस कार्यक्रम के उद्देश्य में कमला बलान नदी में आने वाली बाढ़ से जान माल की सुरक्षा, इलाके में सिंचाई की सुविधाओं का निरंतर विस्तार की संभावनाओं की पड़ताल, तटबंधों पर बने रास्तों से होने वाली यातायात सहूलियतें, तटबंधों से सटे बसावट के अहम मुद्दों पर जनसंवाद सहित मिथिला के विकास के विचार को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश के अभियान को मिला ममता बनर्जी का सपोर्ट, मंत्री संजय झा बोले- सही दिशा में है नीतीश कुमार का कदम