मधुबनी: बिहार में प्रवासियों का श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आना निरंतर जारी है. मधुबनी स्टेशन पर प्रवासियों की स्क्रीनिंग और उन्हें सैनिटाइज कर फूड पैकेट के साथ बसों से उनके गृह जिला एवं प्रखंड तक पहुंचाया जा रहा हैं.
प्रवासियों को ट्रेन से जिला मुख्यालय तक पहुंचाया जाएगा
बुधवार को डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि दूसरे राज्यों से आनेवाले प्रवासियों को अब ट्रेन से ही उनके जिला मुख्यालय तक और संबंधित जिला प्रशासन उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर तक पहुंचाया जाएगा.
खाने-पीने की व्यवस्था जिला प्रशासन की जिम्मेदारी
डीएम देवरे ने कहा कि इस दौरान उनके रहने और खाने-पीने की व्यवस्था जिला प्रशासन स्टेशन परिसर में कैंप लगाकर करेगा. सभी मानक पूरे करके ही उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटरों में भेजा जाएगा.