ETV Bharat / state

मद्य निषेध को लेकर मधुबनी में कमिश्नर और आईजी की अध्यक्षता में बैठक, शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने का निर्देश - ETV Bharat Bihar News

मधुबनी में मद्य निषेध को लेकर बैठक आयोजित की गई. दरभंगा प्रक्षेत्र के कमिश्नर मनीष कुमार की अध्यक्षता में सीमावर्ती इलाकों के अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई. जिसमें शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने को लेकर चर्चा की गई. पढ़िये पूरी खबर..

मधुबनी में मद्य निषेध को लेकर बैठक
मधुबनी में मद्य निषेध को लेकर बैठक
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 5:40 PM IST

मधुबनी: बिहार में शराबबंदी (Prohibition In Madhubani) लागू है. इसे सख्ती से लागू कराने को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी मद्य निषेध को पालन कराने को लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं. इसी कड़ी में जयनगर अनुमंडल मुख्यालय में दरभंगा प्रक्षेत्र के कमिश्नर मनीष कुमार और आईजी ललन मोहन प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक की गई. जिसमें जिले के सीमावर्ती अनुमंडल क्षेत्रों के सभी एसडीओ, एसडीपीओ और थानाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-शराबबंदी को सख्ती से लागू करने को लेकर ड्रोन और हेलीकॉप्टर से मॉनिटरिंग, दिए गए सख्त निर्देश

सख्ती से लागू कराना है शराबबंदी: बैठक को संबोधित करते हुए दरभंगा प्रक्षेत्र आयुक्त मनीष कुमार ने कहा कि बिहार विश्व स्तर पर बेहतर काम कर रहा है. भारत-नेपाल खुली सीमा होने के कारण शराब तस्करी एक चुनौती है. लेकिन शराबबंदी कानून सख्ती से लागू कराना है. उन्होंने उत्पाद विभाग के अधिकारियों को जल्द ड्रोन मुहैया करने का आदेश दिया है. सभी बीडीओ को ट्रैक्टर उपलब्ध कराने और सभी थाना पुलिस को बाइक हर समय तैयार रखने का आदेश दिया गया.

ड्रोन कैमरा से निगरानी: मिथिला प्रक्षेत्र के आईजी ललन मोहन प्रसाद ने कहा कि सरकार के द्वारा मधुबनी को स्पेशल आदेश दिया गया है. सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब तस्करों पर हर हाल में लगाम लगाना होगा. होली पर्व के मद्देनजर निगरानी रखनी होगी. शराबबंदी कानून सख्ती से लागू करने के लिए सभी एसडीओ, एसएसबी के सहयोग से शराब तस्करों पर काबू पाने के लिए विभिन्न माध्यमों से निगरानी करें. स्थानीय प्रशासन एसएसबी के सहयोग से ड्रोन कैमरा से निगरानी करें. उन्होंने कहा कि नेपाल से आने वाली शराब को हर हाल में रोकना है.

जब्त वाहनों की जल्द हो निलामी: एसपी डॉ. सत्य प्रकाश ने अनुसंधानकर्ता सर्किल इंस्पेक्टर को आदेश देते हुए कहा कि शराब तस्करी मामले से जुड़े आरोपी तस्करों का नाम जोड़ें. वाहन को उठाए और निलामी करने की प्रक्रिया में जुटें. शराब तस्करी करने वाले माफियाओं की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. बैठक में मधुबनी के पुलिस अधीक्षक डॉ सत्य प्रकाश, उप विकास आयुक्त विशाल राज, एसएसबी 48 वीं बटालियन जयनगर समादेष्टा आईएस परमई, एसएसबी 18 वीं बटालियन राजनगर समादेष्टा अरविंद कुमार वर्मा शामिल हुए.

बैठक में सभी अधिकारी मौजूद: जयनगर एसडीओ बेबी कुमारी, एसडीपीओ विप्लव कुमार, फुलपरास एसडीपीओ प्रभात कुमार शर्मा, बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर आरके भानू, रंजीत कुमार निराला, जयनगर बीडीओ उमा भारती, सीओ सुधीर कुमार के अलावे जयनगर, बेनीपट्टी और फुलपरास अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष, बीडीओ और सीओ समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मधुबनी: बिहार में शराबबंदी (Prohibition In Madhubani) लागू है. इसे सख्ती से लागू कराने को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी मद्य निषेध को पालन कराने को लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं. इसी कड़ी में जयनगर अनुमंडल मुख्यालय में दरभंगा प्रक्षेत्र के कमिश्नर मनीष कुमार और आईजी ललन मोहन प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक की गई. जिसमें जिले के सीमावर्ती अनुमंडल क्षेत्रों के सभी एसडीओ, एसडीपीओ और थानाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-शराबबंदी को सख्ती से लागू करने को लेकर ड्रोन और हेलीकॉप्टर से मॉनिटरिंग, दिए गए सख्त निर्देश

सख्ती से लागू कराना है शराबबंदी: बैठक को संबोधित करते हुए दरभंगा प्रक्षेत्र आयुक्त मनीष कुमार ने कहा कि बिहार विश्व स्तर पर बेहतर काम कर रहा है. भारत-नेपाल खुली सीमा होने के कारण शराब तस्करी एक चुनौती है. लेकिन शराबबंदी कानून सख्ती से लागू कराना है. उन्होंने उत्पाद विभाग के अधिकारियों को जल्द ड्रोन मुहैया करने का आदेश दिया है. सभी बीडीओ को ट्रैक्टर उपलब्ध कराने और सभी थाना पुलिस को बाइक हर समय तैयार रखने का आदेश दिया गया.

ड्रोन कैमरा से निगरानी: मिथिला प्रक्षेत्र के आईजी ललन मोहन प्रसाद ने कहा कि सरकार के द्वारा मधुबनी को स्पेशल आदेश दिया गया है. सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब तस्करों पर हर हाल में लगाम लगाना होगा. होली पर्व के मद्देनजर निगरानी रखनी होगी. शराबबंदी कानून सख्ती से लागू करने के लिए सभी एसडीओ, एसएसबी के सहयोग से शराब तस्करों पर काबू पाने के लिए विभिन्न माध्यमों से निगरानी करें. स्थानीय प्रशासन एसएसबी के सहयोग से ड्रोन कैमरा से निगरानी करें. उन्होंने कहा कि नेपाल से आने वाली शराब को हर हाल में रोकना है.

जब्त वाहनों की जल्द हो निलामी: एसपी डॉ. सत्य प्रकाश ने अनुसंधानकर्ता सर्किल इंस्पेक्टर को आदेश देते हुए कहा कि शराब तस्करी मामले से जुड़े आरोपी तस्करों का नाम जोड़ें. वाहन को उठाए और निलामी करने की प्रक्रिया में जुटें. शराब तस्करी करने वाले माफियाओं की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. बैठक में मधुबनी के पुलिस अधीक्षक डॉ सत्य प्रकाश, उप विकास आयुक्त विशाल राज, एसएसबी 48 वीं बटालियन जयनगर समादेष्टा आईएस परमई, एसएसबी 18 वीं बटालियन राजनगर समादेष्टा अरविंद कुमार वर्मा शामिल हुए.

बैठक में सभी अधिकारी मौजूद: जयनगर एसडीओ बेबी कुमारी, एसडीपीओ विप्लव कुमार, फुलपरास एसडीपीओ प्रभात कुमार शर्मा, बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर आरके भानू, रंजीत कुमार निराला, जयनगर बीडीओ उमा भारती, सीओ सुधीर कुमार के अलावे जयनगर, बेनीपट्टी और फुलपरास अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष, बीडीओ और सीओ समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.