ETV Bharat / state

मधुबनी: DM की अध्यक्षता में शराबबंदी को लेकर बैठक, बरामद शराब नष्ट करने का आदेश - Orders to destroy recover liqour

शराबबंदी को लेकर जिले में डीएम ने उत्पाद अधीक्षक सहित पांचो अनुमंडल के एसडीओ और एसडीपीओ के साथ बैठक की. इस बैठक में डीएम ने शराब भट्ठी और कार्रवाई में बरामद शराब को नष्ट करने का निर्देश दिया.

Meeting for Prohibition and recovered liquor in madhubani
Meeting for Prohibition and recovered liquor in madhubani
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 7:14 AM IST

मधुबनी: जिले में शराबबंदी को लेकर मद्य निषेध समीक्षात्मक बैठक की गई. इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरी ने की. इस बैठक में उत्पाद पुलिस अधीक्षक सहित पांचों अनुमंडल के एसडीओ और एसडीपीओ मौजूद रहे. बैठक में डीएम ने सभी एसडीपीओ से शराबबंदी को लेकर उसके थाने का प्रतिवेदन लाने का निर्देश दिया.

इस बैठक में जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने देसी शराब के अड्डे और बरामद शराब को नष्ट करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि महीने के आखिर तक विशेष रूप से लौकही, जयनगर और झंझारपुर सहित कई क्षेत्रों में उत्पाद विभाग और स्थानीय थाना के बीच समन्वय स्थापित कर संयुक्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

गुरुवार को भी शराब बरामद

इसके अलावा बता दें कि गुरुवार को जिले के कपसिया गांव के मुसहरी टोल स्थित दुर्गानंद झा के खंडहरनुमा घर में पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने वहां से 120 कार्टन विदेशी शराब किया. बताया जा रहा है कि गृह स्वामी करीब ढाई दशक से बाहर रहते हैं. घर में किसी सदस्य के नहीं रहने की वजह से घर खंडहर में तब्दील हो चुका था. इसी कारण से शराब तस्कर इस घर के एक टूटे कमरे में शराब छिपाकर रखे थे, जो कहीं दूसरी जगह खपाने की फिराक में थे.

मधुबनी: जिले में शराबबंदी को लेकर मद्य निषेध समीक्षात्मक बैठक की गई. इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरी ने की. इस बैठक में उत्पाद पुलिस अधीक्षक सहित पांचों अनुमंडल के एसडीओ और एसडीपीओ मौजूद रहे. बैठक में डीएम ने सभी एसडीपीओ से शराबबंदी को लेकर उसके थाने का प्रतिवेदन लाने का निर्देश दिया.

इस बैठक में जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने देसी शराब के अड्डे और बरामद शराब को नष्ट करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि महीने के आखिर तक विशेष रूप से लौकही, जयनगर और झंझारपुर सहित कई क्षेत्रों में उत्पाद विभाग और स्थानीय थाना के बीच समन्वय स्थापित कर संयुक्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

गुरुवार को भी शराब बरामद

इसके अलावा बता दें कि गुरुवार को जिले के कपसिया गांव के मुसहरी टोल स्थित दुर्गानंद झा के खंडहरनुमा घर में पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने वहां से 120 कार्टन विदेशी शराब किया. बताया जा रहा है कि गृह स्वामी करीब ढाई दशक से बाहर रहते हैं. घर में किसी सदस्य के नहीं रहने की वजह से घर खंडहर में तब्दील हो चुका था. इसी कारण से शराब तस्कर इस घर के एक टूटे कमरे में शराब छिपाकर रखे थे, जो कहीं दूसरी जगह खपाने की फिराक में थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.