मधुबनीः फरवरी में होने वाली बिहार शिक्षा बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. परीक्षा को कदाचार मुक्त, स्वच्छ और सफल आयोजित कराने के लिए अपर समाहर्ता अवधेश राम की अध्यक्षता में डीआरडीए सभाकक्ष में बैठक की गयी. इस दौरान परीक्षा के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया.
परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश
बैठक के दौरान सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों को अपने-अपने निर्धारित ड्यूटी पर समय से उपस्थित होने और विधि-व्यवस्था को कराने के लिए कहा गया. बताया गया कि परीक्षा कक्ष में किसी भी परीक्षार्थी को अपने साथ मोबाइल, ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर इत्यादि ले जाने की अनुमति नहीं होगी. आदेश का उल्लंघन करने पर परीक्षार्थी दंड और अनुशासनिक कार्रवाई के भागी होंगे. जिसके तहत उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी. परीक्षार्थी को बिहार शिक्षा बोर्ड इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- इंटरमीडिए परीक्षा 2021 को लेकर तैयारी पूरी, बनाए गए 39 केंद्र
1 फरवरी से बिहार शिक्षा बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी. कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. इसके लिए डीआरडीए सभाकक्ष में बैठक की गयी और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गये हैं. -अवधेश राम, अपर समाहर्ता