मधुबनी: बिहार के मधुबनी में भंडारा का प्रसाद खाने से करीब एक दर्जन से अधिक लोग बीमार (Many People Hospitalized After Eating Prasad) हो गये. सभी लोगों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहां से गंभीर रूप से बीमार लोगों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है. घटना जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र के सलखनिया गाव की हैं. जहां भंडारा में विषाक्त भोजन खाने से दर्जनभर से अधिक लोग बीमार हो गये. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें-समस्तीपुर में प्रसाद खाने से 17 लोग बीमार, सदर अस्पताल में जमीन पर लिटाकर हुआ इलाज
प्रसाद खाकर कई लोग हुए बीमार: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सलखनिया गांव में हुए भंडारा में काफी लोग पहुंचे थे. जहां भंडारे का प्रसाद खाने के कुछ समय बाद लोगों को पेट में दर्द शुरू हुआ और बुखार आ गया. जिसके बाद बीमार लोगों ने गांव के ही अस्पताल में इलाज करवाया, लेकिन उसके बाद जब लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों की देखरेख में सभी का इलाज किया जा रहा है.
अस्पताल में चल रहा सभी का इलाज: अस्पताल के डॉक्टर विनय कुमार ने बताया फूड प्वाइजनिंग का मामला है. कुछ लोग बीमार हुए हैं. सभी किसी भंडारा का प्रसाद खाने से या फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं. फूड प्वाइजनिंग से शिकार हुए मरीजों में अमित कुमार (4 वर्ष), ज्योति कुमारी (5 वर्ष), राम सुधीर देवी (40 वर्ष), अंजली कुमारी (14 वर्ष) आशा देवी (35 वर्ष) संगीता कुमारी (17 वर्ष), विभा देवी (25 वर्ष) चानो देवी (70 वर्ष) आदि शामिल है. बीमार लोगों ने बताया सोमवार को भंडारा का प्रसाद खाने के बाद तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद परिजनों ने सभी को इलाज के लिए भर्ती कराया. फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार में प्रसाद खाने से सौ से ज्यादा हुए बीमार