मधुबनीः पुलिस ने मार्च 2018 में सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े हुई लूटकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से लूट का मोबाइल फोन बरामद किया है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं. मामला रुद्रपुर थाना क्षेत्र का है.
सीएसपी संचालक से हुई लूटकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
बताया जाता है कि सीएसपी संचालक सीतारमन झा से 2018 में अपराधियों ने दिनदहाड़े 1 लाख 16 हजार रुपये, एक मोबाइल और कुछ कागजात लूट लिये थे. जिसके बाद सीएसपी संचालक ने रुद्रपुर थाना में मामला दर्ज करवाया था. मामला दर्ज होने के कुछ दिन के बाद पुलिस ने एक आरोपी सूरज कंजर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
मोबाइल फोन बरामद
झंझारपुर डीएसपी अमित शरण ने बताया कि 2018 मार्च में सीएसपी संचालक सीताराम झा से लूट की घटना की गई थी. जिसमें पुलिस एक आरोपी को पहले ही जेल भेज चुकी है. दूसरे मुख्य आरोपी को रात उसके घर हररी उसरार टोला से गिरफ्तार किया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.