ETV Bharat / state

मधुबनी: सदर अस्पताल में बदहाली का आलम, फर्श पर हो रहा मरीजों का इलाज

मधुबनी के सदर अस्पताल की स्थिति काफी शर्मनाक है. यहां मरीजों को जमीन पर इलाज किया जा रहा है. दर्द से तड़प रहे मरीजों के लिए बेड भी उपल्बध नहीं कराया जाता है.

author img

By

Published : Jul 4, 2019, 2:48 PM IST

फर्श पर किया जा रहा मरीजों का इलाज

मधुबनी: प्रदेश की सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने का लाख दावा करती है पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है. इसकी बानगी दिखी मधुबनी के सदर अस्पताल में. यहां मरीजों को हर बुनियादी सुविधा देने का दावा खोखला साबित होते दिख रहा है. मरीजों को बेड नहीं दिया जा रहा है.

सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था
मधुबनी के सदर अस्पताल की स्थिति बदहाल है. सुविधा के नाम पर यहां घोर धांधली चल रही है. यहां काफी संख्या में मरीज आते हैं, ये सोच कर की इलाज के साथ साथ उन्हें वो तमाम सुविधाएं भी दी जाएंगी जो एक मरीज को मिलना चाहिए. लेकिन यहां का नजारा बिल्कुल विपरीत है. दर्द से तड़प रहे मरीजों को बेड तक नसीब नहीं होता है.

मधुबनी के सदर अस्पताल की बदहाल तस्वीर

मरीजों को नहीं दिया जा रहा बेड
मरीज का परिजन का कहना है कि जिस मरीज को एक दिन पहले कई बोतल पानी चढ़ा है उसे अभी तक बेड भी नहीं मिला है. मरीज बरामदे के जमीन पर लेट के दर्द को दूर करने में लगे हुए हैं. ऐसे में न जाने सुशासन व्यवस्था में ये दर्द कब तक ठीक होगी.

सिविल सर्जन ने भी साधी चुप्पी
इस बावत जब सिविल सर्जन से बात करने की कोशिश की गई तो वो कैमरे के सामने आने से बचते हुए दिखें. ऐसे में सवाल ये है कि क्या हमेशा मीडिया का कैमरा ही वास्तविकता में मरीजों की दवा बनेगा?

मधुबनी: प्रदेश की सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने का लाख दावा करती है पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है. इसकी बानगी दिखी मधुबनी के सदर अस्पताल में. यहां मरीजों को हर बुनियादी सुविधा देने का दावा खोखला साबित होते दिख रहा है. मरीजों को बेड नहीं दिया जा रहा है.

सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था
मधुबनी के सदर अस्पताल की स्थिति बदहाल है. सुविधा के नाम पर यहां घोर धांधली चल रही है. यहां काफी संख्या में मरीज आते हैं, ये सोच कर की इलाज के साथ साथ उन्हें वो तमाम सुविधाएं भी दी जाएंगी जो एक मरीज को मिलना चाहिए. लेकिन यहां का नजारा बिल्कुल विपरीत है. दर्द से तड़प रहे मरीजों को बेड तक नसीब नहीं होता है.

मधुबनी के सदर अस्पताल की बदहाल तस्वीर

मरीजों को नहीं दिया जा रहा बेड
मरीज का परिजन का कहना है कि जिस मरीज को एक दिन पहले कई बोतल पानी चढ़ा है उसे अभी तक बेड भी नहीं मिला है. मरीज बरामदे के जमीन पर लेट के दर्द को दूर करने में लगे हुए हैं. ऐसे में न जाने सुशासन व्यवस्था में ये दर्द कब तक ठीक होगी.

सिविल सर्जन ने भी साधी चुप्पी
इस बावत जब सिविल सर्जन से बात करने की कोशिश की गई तो वो कैमरे के सामने आने से बचते हुए दिखें. ऐसे में सवाल ये है कि क्या हमेशा मीडिया का कैमरा ही वास्तविकता में मरीजों की दवा बनेगा?

Intro:Body:मधुबनी
सूबे की सरकार लाख दावे कर ले व्यवस्था ठीक होने की। मधुबनी स्वास्थ्य विभाग प्रबंधन सही से चल रहा है ,यह तो केवल कहने के ही होगा क्योंकि मधुबनी सदर अस्पताल की जो नजारा है...... जहां रोगी दर्द से तरस रही है,जिस मरीज को एक दिन पहले कई बोतल पानी भी चढ़ा उसे अभी बेड तक भी नहीं मिलता है वह मरीज बरंडा के जमीन पर लेट के दर्द को दूर करने में लगी हुई है, जाने सुशासन ब्यबस्था में ये दर्द कब तक ठीक होगी, ..........जब यह खबर मीडिया में आया और मीडिया वाले की कैमरा उस मरीज पर दिखा तो आनन-फानन में सिविल सर्जन ने अस्पताल प्रबंधक को डांट लगाएं , क्या हर जगह मीडिया का कैमरा ही वास्तविकता में मरीजों की दवा बनेगी?....... क्या लचरते व्यवस्था को लेकर के मीडिया ने कई बार सवाल उठाया सिविल सर्जनों से लेकिन क्या मजहे हैं जो इसमें बदलाव नहीं आ रही है
बाइट परिजन
अरविंद कुमार, मधुबनीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.