मधुबनी: लॉकडाउन और कोरोना को लेकर जिले के डीएम डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई अहम निर्देश भी दिये. डीएम ने जिलाभर में बंदी का सख्ती से अनुपालन कराने का आदेश दिया. उन्होंने सरकारी नियम तोड़ने वाले पर कार्रवाई करने के भी अदेश दिये.
'लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले पर हो कार्रवाई'
बैठक के दौरान डीएम के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्यप्रकाश, सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा, आपदा प्रभारी और कई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. डीएम ने लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन और मास्क नहीं पहनने वाले पर जुर्माना करने के निर्देश दिये. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलने वाले लोगों का दुकान भी सील करने का आदेश दिया.
बिहार में बढ़ रहा संक्रमण
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहे हैं. शनिवार तक प्रदेश में संक्रमण के आंकड़े ने 24 हजार की संख्या को पार कर लिया था. जबकि इस वायरस के कारण 177 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं बात अगर पूरे देश की करें तो यहां संक्रमण का आंकड़ा 10 लाख से पार हो चुका है. वहीं, 26 हजार से अघिक लोगों की मौत भी हो चुकी है.