मधुबनी: क्रॉप कटिंग योजना के तहत मंगलवार को डीएम अमित कुमार झंझारपुर प्रखंड के ओझौल गांव के किसान सुकन मुखिया के खेत में पहुंचे. उन्होंने चयनित खेत के एक हिस्से में गेहूं काटा फिर वहीं पर उसका थ्रेसिंग करवाया और वजन किया.
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने की बुद्धिजीवियों के साथ बैठक
इसमें 10 गुना 5 मीटर एरिया में काटे गए गेहूं बाली में गेहूं का वजन 9 किलो 100 सौ ग्राम हुआ. इसके अनुसार गेहूं की उपज प्रति हेक्टेयर 18 क्विंटल 20 किलोग्राम हुई. गौरतलब है कि प्रखंड के बलनी मेहथ पंचायत के ओझौल गांव के किसान सुकन मुखिया के खेत में 10 मीटर x 5 मीटर क्षेत्र में कटनी की गई.
क्रॉप कटिंग से जुटाया जा रहा डाटा
"बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत सीसीई एपीपी पर फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया जा रहा है. उपज का डाटा निर्धारित करना इस क्रॉप कटिंग का लक्ष्य है. डाटा के अनुसार फसल बीमा सहित सरकार की अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन होना है."- अमित कुमार, डीएम, मधुबनी
मौके पर एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी, शिवनंदन प्रसाद, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शिवनन्दन प्रसाद, बीडीओ कृष्णा कुमार, सीओ कन्हैया लाल, बीएसओ राजेश राम, बीएओ अरुण कुमार सिंह, सीआई सुनील कुमार मिश्र, राजस्व कर्मचारी राज कुमार सिंह, किसान सलाहकार, मनोज कुमार ठाकुर, विनोद राय, अमित कुमार, अशोक कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें- मधुबनी नरसंहार पर महागठबंधन का बंद, जगह-जगह आगजनी, हत्यारों को फांसी देने की मांग