ETV Bharat / state

मधुबनी की ये 3 बेटियां जरूरतमंदों की कर रही है मदद, ठेले से पहुंचा रही राहत सामग्री - कोरोना वायरस

गुड़िया बताती है कि हम तीनों लड़की प्रखंड, पंचायत के विभिन्न राशन दुकानदार और कुछ समाजसेवियों से संपर्क करते हैं. इसके बाद इन लोगों की ओर से हम लोगों को मदद दी जाती है.

3 बेटियां जरुरतमंदों की कर रही मदद
3 बेटियां जरुरतमंदों की कर रही मदद
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 5:10 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 7:02 PM IST

मधुबनी: प्रखंड के सोठगांव पंचायत स्थित एक छोटी सी बस्ती की रहने वाली गुड़िया साह, अंजू कुमारी और प्रिया कुमारी के साथ मिलकर जरुरतमंदों के घर जाकर राशन सामग्री बांट रही हैं. एक ओर स्थानीय सांसद, विधायक इन जरुरतमंदों को अपने हाल पर छोड़ अपने घरों में कैद हैं. तो वहीं, ये बेटियां किसी राजनेता सरकार या प्रतिनिधि के आर्थिक मदद के बगैर खुद के दम पर चिलचिलाती धूप में गरीब असहायों की मदद कर रही हैं. इन तीनों लड़कियों ने रविवार को प्रखंड की कई महादलित बस्ती और दर्जनों जरुरतमंदों के बीच राशन का वितरण किया.

सांसद और विधायक भी नहीं करते सहयोग
गुड़िया साह बताती है कि लाॅकडाउन के बाद हमने सांसद अशोक यादव से फोन पर इन गरीबों तक मदद पहुंचाने की बात कही, तो उन्होंने बताया कि मैं इस वक्त दिल्ली में हूं. वहीं, जब विधायक सुधांशु शेखर से बात की तो उन्होंने कहा कि आप इसके लिए बीडीओ से संपर्क करें.

madhubani
3 बेटियां जरुरतमंदों की कर रही मदद

राशन दुकानदार और समाजसेवी से मिलती है मदद
गुड़िया बताती है कि हम लोग भी गरीब हैं. गरीब होने के नाते मैं अपनी तरफ से मदद नहीं कर सकती. इसलिए हम तीनों लड़की प्रखंड, पंचायत के विभिन्न राशन दुकानदार और कुछ समाजसेवियों से संपर्क करते हैं. इसके बाद इन लोगों की ओर से हम लोगों को मदद दी जाती है. मदद में मिली सामग्रियों को इकट्ठा करके पैकेजिंग करते हैं. इसके बाद जरुरतमंदों के घर तक पहुंचाते हैं. वहीं, कई गरीब असहायों ने बताया कि अभी तक सरकार या किसी भी नेता, प्रतिनिधी से कोई मदद नहीं मिली है.

पेश है एक रिपोर्ट

कौन है हिम्मत और जज्बात की मिशाल यह गुड़िया
बता दें कि सोठगांव पंचायत के एक छोटे से कस्बे में एक गरीब परिवार में जन्मी गुड़िया को खुद भी नहीं मालूम कि समाज सेवा का यह जुनून उसमें कैसे आया. लेकिन अब उन्होंने इसी को अपनी दिनचर्या में शुमार कर लिया है. चाहे बात समाज में बाल विवाह की हो, नशामुक्ति की हो या डीजे पर बजने वाले अश्लील गानों की इन सब के खिलाफ आवाज उठाने वाली गुड़िया की यही पहचान बन गई है. जागरुकता अभियान संस्था के बैनर तले बीते 3 सालों से सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अभियान चलाती आ रही हैं. पटना, छपरा, मोतिहारी समेत अनेक जिलों में आयोजित कार्यक्रम में इन्हें सम्मानित भी किया गया है.

मधुबनी: प्रखंड के सोठगांव पंचायत स्थित एक छोटी सी बस्ती की रहने वाली गुड़िया साह, अंजू कुमारी और प्रिया कुमारी के साथ मिलकर जरुरतमंदों के घर जाकर राशन सामग्री बांट रही हैं. एक ओर स्थानीय सांसद, विधायक इन जरुरतमंदों को अपने हाल पर छोड़ अपने घरों में कैद हैं. तो वहीं, ये बेटियां किसी राजनेता सरकार या प्रतिनिधि के आर्थिक मदद के बगैर खुद के दम पर चिलचिलाती धूप में गरीब असहायों की मदद कर रही हैं. इन तीनों लड़कियों ने रविवार को प्रखंड की कई महादलित बस्ती और दर्जनों जरुरतमंदों के बीच राशन का वितरण किया.

सांसद और विधायक भी नहीं करते सहयोग
गुड़िया साह बताती है कि लाॅकडाउन के बाद हमने सांसद अशोक यादव से फोन पर इन गरीबों तक मदद पहुंचाने की बात कही, तो उन्होंने बताया कि मैं इस वक्त दिल्ली में हूं. वहीं, जब विधायक सुधांशु शेखर से बात की तो उन्होंने कहा कि आप इसके लिए बीडीओ से संपर्क करें.

madhubani
3 बेटियां जरुरतमंदों की कर रही मदद

राशन दुकानदार और समाजसेवी से मिलती है मदद
गुड़िया बताती है कि हम लोग भी गरीब हैं. गरीब होने के नाते मैं अपनी तरफ से मदद नहीं कर सकती. इसलिए हम तीनों लड़की प्रखंड, पंचायत के विभिन्न राशन दुकानदार और कुछ समाजसेवियों से संपर्क करते हैं. इसके बाद इन लोगों की ओर से हम लोगों को मदद दी जाती है. मदद में मिली सामग्रियों को इकट्ठा करके पैकेजिंग करते हैं. इसके बाद जरुरतमंदों के घर तक पहुंचाते हैं. वहीं, कई गरीब असहायों ने बताया कि अभी तक सरकार या किसी भी नेता, प्रतिनिधी से कोई मदद नहीं मिली है.

पेश है एक रिपोर्ट

कौन है हिम्मत और जज्बात की मिशाल यह गुड़िया
बता दें कि सोठगांव पंचायत के एक छोटे से कस्बे में एक गरीब परिवार में जन्मी गुड़िया को खुद भी नहीं मालूम कि समाज सेवा का यह जुनून उसमें कैसे आया. लेकिन अब उन्होंने इसी को अपनी दिनचर्या में शुमार कर लिया है. चाहे बात समाज में बाल विवाह की हो, नशामुक्ति की हो या डीजे पर बजने वाले अश्लील गानों की इन सब के खिलाफ आवाज उठाने वाली गुड़िया की यही पहचान बन गई है. जागरुकता अभियान संस्था के बैनर तले बीते 3 सालों से सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अभियान चलाती आ रही हैं. पटना, छपरा, मोतिहारी समेत अनेक जिलों में आयोजित कार्यक्रम में इन्हें सम्मानित भी किया गया है.

Last Updated : Apr 21, 2020, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.