ETV Bharat / state

गैस सिलेंडर ब्लास्ट में 12 लोग झुलसे, 4 लोगों की हालत नाजुक, DMCH रेफर - मधुबनी न्यूज

बिहार के मधुबनी में आग लगने से गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. हादसे में 12 लोग जख्मी हो गए. सभी घायलो को बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बेनीपट्टी पीएचसी में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद 4 गंभीर घायलों को डीएमसीएच रेफर किया गया है.

LPG Cylinder Blast in Madhubani
गैस सिलेंडर ब्लास्ट में 12 लोग झुलसे
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 8:43 PM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में गैस सिलेंडर ब्लास्ट (LPG Cylinder Blast in Madhubani) के चलते 12 लोग झुलस गए. मामला बेनीपट्टी थाना क्षेत्र (Caught Fire In Benipatti Thana Area) के दामोदरपुर गांव का है. सभी घायलों को बेनीपट्टी के पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद दरभंगा के डीएमसीएच रेफर किया गया है. हादसे में चार लोगों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- सहरसा में जमीन विवाद में हत्या, आक्रोशित लोगों ने फूंका घर, कार और बाइक

हादसा उस वक्त हुआ जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राधा देवी अपने घर के गैस सिलेंडर का रेगुलेटर ऑन कर रहीं थीं. जैसे ही उन्होंने गैस जलाया सिलेंडर ने आग पकड़ लिया. थोड़ी ही देर में सिलेंडर फट गया. धमाके से एसबेस्टस की छत भी उड़ गई. हादसे में अरविंद कुमार मिश्र (50 वर्ष), प्रांजलि कुमारी (21 वर्ष), रिंकू देवी (40 वर्ष), डॉ. महेश ठाकुर (80 वर्ष), सत्यम झा (25 वर्ष), अनिता देवी (55 वर्ष), मंजू देवी (50 वर्ष), रेणु देवी (45 वर्ष), कौशल्या देवी (75 वर्ष), राजन झा (28 वर्ष), ममता देवी और आनंद झुलस गए.

हादसे में राधा देवी सकुशल बच गईं. लेकिन आग बुझाने के लिए पहुंचे लोग हादसे के चपेट में आ गए. इस घटना में दो घर भी जल गए. फिलहाल, ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. वहीं, जख्मी लोगों को बेनीपट्टी के पीएचसी में भर्ती कराया गया.

चिकित्सकों ने सभी का प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर देख डीएमसीएच दरभंगा के लिये रेफर कर दिया. जैसे-जैसे झुलसे लोगों को बेनीपट्टी के पीएचसी पहुंचाया जा रहा था भीड़ बढ़ती जा रही थी. थोड़ी देर में पीएचसी परिसर एम्बुलेंस से भर गया.

लोगों की मानें तो सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद घटना स्थल पर कुछ देर के लिये अफरातफरी मच गयी थी. कई लोगों ने गिरते-पड़ते, इधर-उधर भागकर जान बचायी. घटना के बाद गांव में कोहराम सा मच गया. घायलों के परिजनों के चीख पुकार और विलाप से पूरे गांव में मातम छा गया.

इस घटना में तकरीबन 5 लाख से अधिक रुपये के संपत्ति की क्षति होने का अनुमान है. वैसे घटना की सूचना मिलते ही खुद बेनीपट्टी एसएचओ अरविंद कुमार के साथ पहुंची थाना पुलिस भी घटना स्थल और पीएचसी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इस घटना पर कई लोगों ने दुःख व्यक्त करते हुए अंचल प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.

बेनीपट्टी सीओ पल्लवी कुमारी ने बताया कि क्षति के आकलन के लिये सीआई प्रमोद कुमार को घटना स्थल पर पहुंचकर रिपोर्ट बनाने का निर्देश दिया गया है. पीड़ित परिवार को हरसंभव सरकारी सहायता दिलाने का प्रयास किया जायेगा.

ये भी पढ़ें- महुआ थाना कैंपस में पायी गयी शराब की खाली बोतलें

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में गैस सिलेंडर ब्लास्ट (LPG Cylinder Blast in Madhubani) के चलते 12 लोग झुलस गए. मामला बेनीपट्टी थाना क्षेत्र (Caught Fire In Benipatti Thana Area) के दामोदरपुर गांव का है. सभी घायलों को बेनीपट्टी के पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद दरभंगा के डीएमसीएच रेफर किया गया है. हादसे में चार लोगों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- सहरसा में जमीन विवाद में हत्या, आक्रोशित लोगों ने फूंका घर, कार और बाइक

हादसा उस वक्त हुआ जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राधा देवी अपने घर के गैस सिलेंडर का रेगुलेटर ऑन कर रहीं थीं. जैसे ही उन्होंने गैस जलाया सिलेंडर ने आग पकड़ लिया. थोड़ी ही देर में सिलेंडर फट गया. धमाके से एसबेस्टस की छत भी उड़ गई. हादसे में अरविंद कुमार मिश्र (50 वर्ष), प्रांजलि कुमारी (21 वर्ष), रिंकू देवी (40 वर्ष), डॉ. महेश ठाकुर (80 वर्ष), सत्यम झा (25 वर्ष), अनिता देवी (55 वर्ष), मंजू देवी (50 वर्ष), रेणु देवी (45 वर्ष), कौशल्या देवी (75 वर्ष), राजन झा (28 वर्ष), ममता देवी और आनंद झुलस गए.

हादसे में राधा देवी सकुशल बच गईं. लेकिन आग बुझाने के लिए पहुंचे लोग हादसे के चपेट में आ गए. इस घटना में दो घर भी जल गए. फिलहाल, ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. वहीं, जख्मी लोगों को बेनीपट्टी के पीएचसी में भर्ती कराया गया.

चिकित्सकों ने सभी का प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर देख डीएमसीएच दरभंगा के लिये रेफर कर दिया. जैसे-जैसे झुलसे लोगों को बेनीपट्टी के पीएचसी पहुंचाया जा रहा था भीड़ बढ़ती जा रही थी. थोड़ी देर में पीएचसी परिसर एम्बुलेंस से भर गया.

लोगों की मानें तो सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद घटना स्थल पर कुछ देर के लिये अफरातफरी मच गयी थी. कई लोगों ने गिरते-पड़ते, इधर-उधर भागकर जान बचायी. घटना के बाद गांव में कोहराम सा मच गया. घायलों के परिजनों के चीख पुकार और विलाप से पूरे गांव में मातम छा गया.

इस घटना में तकरीबन 5 लाख से अधिक रुपये के संपत्ति की क्षति होने का अनुमान है. वैसे घटना की सूचना मिलते ही खुद बेनीपट्टी एसएचओ अरविंद कुमार के साथ पहुंची थाना पुलिस भी घटना स्थल और पीएचसी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इस घटना पर कई लोगों ने दुःख व्यक्त करते हुए अंचल प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.

बेनीपट्टी सीओ पल्लवी कुमारी ने बताया कि क्षति के आकलन के लिये सीआई प्रमोद कुमार को घटना स्थल पर पहुंचकर रिपोर्ट बनाने का निर्देश दिया गया है. पीड़ित परिवार को हरसंभव सरकारी सहायता दिलाने का प्रयास किया जायेगा.

ये भी पढ़ें- महुआ थाना कैंपस में पायी गयी शराब की खाली बोतलें

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.