मधुबनी: जिले के रूद्रपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े सीएससी संचालक से एक लाख रुपये लूट लिये. इस दौरान अपराधियों ने पीड़ित को चाकू से घायल भी कर दिया. घटना के बाद संचालक सीतारमन झा को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
घटना के बारे में जानकारी देते हुये सीएससी संचालक सीतारमन झा ने बताया कि वे इलाहाबाद बैंक से एक लाख बाइस हजार रुपये की निकासी कर अपने सेंटर हरना जा रहे थे. तभी अचानक रास्ते मे 3 की संख्या में अपराधियों ने बाइक रुकवाकर कनपटी पर पिस्टल तान दी. वहीं दूसरे ने सीधे सर पर चाकू मारकर घायल कर दिया और हुए पॉकेट से एक लाख 22 हजार लूट लिये.
पुलिस जांच में जुटी
पूरी घटना रुद्रपुर थाना क्षेत्र के हरना मुसहरी टोल के समीप की है. पैसे के अलावा आवश्यक कागजात भी आरोपियों ने लूट लिये और फरार हो गये. पुलिस ने घायल को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.