मधुबनीः भारत-नेपाल सीमा के जिला स्तरीय सीमा समन्वय समिति की बैठक (Border District Level Coordination Committee) शनिवार को जय नगर स्थित 48 वीं एसएसबी बटालियन के परिसर में आयोजित किया गया. बैठक काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न (Coordination Committee Meeting In Madhubani) हुई. मधुबनी डीएम अमित कुमार वर्मा (Madhubani DM Amit Kumar Verma) ने बताया इंडो नेपाल सीमा के दोनों देश के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच अपराध, तस्करी, नेपाल में चुनाव को भारत की सीमा पर चौकसी पर भी चर्चा हुई. बैठक में दोनों देशों के सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें-इंडो-नेपाल समन्वय समिति की हुई बैठक, 14 एजेंडों पर बनी सहमति
"इंडो नेपाल सीमा के दोनों देश के अधिकारियों के साथ बैठक जयनगर में बैठक का आयोजन किया गया. अपराध नियंत्रण, असामाजिक तत्वों के द्वारा सीमा का दुरुपयोग, मानव तस्करी, बिहार में शराबबंदी को प्रभावी रूप से लागू करने में नेपाल के सीमावर्ती जिलों का महत्वपूर्ण सहयोग, जाली करेंसी, प्रतिबंधित दवाओं का दुरुपयोग, सूचनाओं का आदान-प्रदान आदि विषयों पर व्यापक चर्चा हुई. उम्मीद है कि इससे दोनों देशों के बीच समस्याओं को हल करने में बेहतर तालमेल स्थापित होगा." -अमित कुमार वर्मा, जिलाधिकारी मधुबनी
शराब तस्करी रोकने के लिए बनी ठोस रणनीतिः मधुबनी डीएम अमित कुमार वर्मा ने बताया कि अपराध नियंत्रण, असामाजिक तत्वों के द्वारा सीमा का दुरुपयोग, मानव तस्करी, बिहार में शराबबंदी को प्रभावी रूप से लागू करने पर चर्चा हुई. बैठक में शामिल अधिकारियों ने बताया कि विधि व्यवस्था को लेकर इंडो नेपाल की बैठक की गई. बिहार में शराबबंदी है. बावजूद नेपाल से शराब की तस्करी पर भी चर्चा हुई. इस दौरान शराब की तस्करी को रोकने के लिए आवश्यक नीतियां बनाई गई है. जिसका असर जल्द ही दिखेगा.
सीमा से जुड़े प्रमुख अपराधों पर हुई चर्चाः नेपाल के सीमावर्ती जिलों का महत्वपूर्ण सहयोग, जाली करेंसी, प्रतिबंधित दवाओं का दुरुपयोग, सूचनाओं का आदान-प्रदान आदि विषयों पर व्यापक चर्चा हुई. इस दौरान 20 नवंबर को नेपाल में होने वाले चुनाव को लेकर भी व्यापक चर्चा की गई. चुनाव को लेकर सीमा पर चौकसी बढ़ाने के लिए कई सुझावों पर चर्चा हुई. बॉर्डर पर तस्करी रोकने के लिए समन्वय के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान को और बेहतर बनाने की रणनीति बनी.
ये भी पढ़ें-सुपौल: इंडो-नेपाल की समन्वय समिति की बैठक, शराब तस्करी समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा