ETV Bharat / state

मधुबनी में कोरोना के 184 मामले, पदस्थापित IAS अधिकारी के भी संक्रमित होने की सूचना - ट्रू नेट मशीन

मधुबनी में कोरोना के 184 मामले अब तक सामने आ चुके हैं. वहीं एक वरीय आईएएस के भी संक्रमित होने की खबर है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

कोरोना
कोरोना
author img

By

Published : May 27, 2020, 11:58 PM IST

मधुबनी: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को एक दिन में 37 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 184 हो गई है. वहीं, जिले में पदस्थापित एक वरीय आईएएस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

अब तक 184 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित

  • तारीख मरीज
    27 अप्रैल 05
  • 01 मई 13
  • 04 मई 05
  • 06 मई 01
  • 11 मई 02
  • 12 मई 04
  • 13 मई 01
  • 15 मई 02
  • 16 मई 20
  • 17 मई 16
  • 18 मई 04
  • 20 मई 06
  • 21 मई 02
  • 22 मई 34
  • 23 मई 07
  • 24 मई 12
  • 25 मई 13
  • 26 मई 37

ट्रू नेट मशीन इंस्टॉल

जिले में कोरोना वायरस अट्ठारह रहिका, जयनगर, अंधराठाढ़ी, फुलपरास, झंझारपुर, पंडोल, जयनगर, खजौली, खुटौना, बाबूबरही, हरलाखी, मधवापुर, लदनिया, बासोपट्टी, मधेपुर, लौकहा, लोकही प्रभावित हैं. जिले में एएनएम कॉलेज झंझारपुर, बेनीपट्टी और जयनगर में आइसोलेशन केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, गंभीर सीवियर मरीज का इलाज रामपट्टी स्थित जीएनएम कॉलेज कोविड-19 में किया जाता है. कोरोना जांच के लिए कलुआही प्रखंड के सीएससी में ट्रू नेट मशीन को इंस्टॉल किया गया है. इस मशीन के शुरू हो जाने के बाद सैंपल को पटना नहीं भेजना पड़ेगा. जिले में ही जांच की सुविधा उपलब्ध होगी.

मधुबनी: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को एक दिन में 37 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 184 हो गई है. वहीं, जिले में पदस्थापित एक वरीय आईएएस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

अब तक 184 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित

  • तारीख मरीज
    27 अप्रैल 05
  • 01 मई 13
  • 04 मई 05
  • 06 मई 01
  • 11 मई 02
  • 12 मई 04
  • 13 मई 01
  • 15 मई 02
  • 16 मई 20
  • 17 मई 16
  • 18 मई 04
  • 20 मई 06
  • 21 मई 02
  • 22 मई 34
  • 23 मई 07
  • 24 मई 12
  • 25 मई 13
  • 26 मई 37

ट्रू नेट मशीन इंस्टॉल

जिले में कोरोना वायरस अट्ठारह रहिका, जयनगर, अंधराठाढ़ी, फुलपरास, झंझारपुर, पंडोल, जयनगर, खजौली, खुटौना, बाबूबरही, हरलाखी, मधवापुर, लदनिया, बासोपट्टी, मधेपुर, लौकहा, लोकही प्रभावित हैं. जिले में एएनएम कॉलेज झंझारपुर, बेनीपट्टी और जयनगर में आइसोलेशन केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, गंभीर सीवियर मरीज का इलाज रामपट्टी स्थित जीएनएम कॉलेज कोविड-19 में किया जाता है. कोरोना जांच के लिए कलुआही प्रखंड के सीएससी में ट्रू नेट मशीन को इंस्टॉल किया गया है. इस मशीन के शुरू हो जाने के बाद सैंपल को पटना नहीं भेजना पड़ेगा. जिले में ही जांच की सुविधा उपलब्ध होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.