ETV Bharat / state

Home Minister Amit Shah का बिहार दौरा, मधुबनी के झंझारपुर में सभा की तैयारियों का नित्यानंद राय ने लिया जायजा

गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा 16 सितंबर को है. उनके आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लिया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने विपक्ष को तुष्टिकरण की राजनीति करने वाला बताया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 12, 2023, 9:15 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 10:51 PM IST

मधुबनी : बिहार के मधुबनी में गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर आएंगे. ललित कर्पूरी स्टेडियम में 16 सितंबर को उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है. अमित शाह के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने खुद गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय झंझारपुर के स्टेडियम में पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने कार्यक्रम स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. साथ कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें- Amit Shah Bihar Visit: बिहार आ रहे हैं बीजेपी के चाणक्य अमित शाह, तारीख और जगह तय


अमित शाह का झंझारपुर दौरा : मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के झंझारपुर ललित कर्पूरी स्टेडियम में गृह मंत्री अमित शाह जी आ रहे हैं. उनकी सभा का विशेष महत्व है. कार्यक्रम की तैयारी यहां की जनता कर रही है. काफी लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग अमित शाह को देखने के लिए उनको सुनने के लिए आना चाह रहे हैं.

'तुष्टिकरण की नीति पर चल रहा I.N.D.I.A' : बीजेपी के कार्यकर्ता तैयारी करने में लगे हुए हैं. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोग महत्वाकांक्षी लोग और नकारे लोग हैं. विपक्ष के लोग गुमराह कर रहे हैं, उन लोगों को दर्द हो रहा है, दर्द की दवा मंगा रहे हैं. हमलोग सर्व धर्म की बात करते हैं. वे लोग सनातन और हिन्दू को गाली देते हैं. तुष्टिकरण का काम करते हैं.

''हिन्दू को गाली देने में बड़प्पन समझते हैं. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी समुदाय के लोगों के विकास और न्याय के साथ हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्व धर्म सद्भाव की बात करते हैं. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही हैं.''- नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह की कार्यकम को लेकर भारतीय जनता पार्टी में काफी उत्साहित दिख रही है. पार्टी के सांसद विधायक जीतोड़ मेहनत में जुटे हुए हैं.

मधुबनी : बिहार के मधुबनी में गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर आएंगे. ललित कर्पूरी स्टेडियम में 16 सितंबर को उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है. अमित शाह के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने खुद गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय झंझारपुर के स्टेडियम में पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने कार्यक्रम स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. साथ कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें- Amit Shah Bihar Visit: बिहार आ रहे हैं बीजेपी के चाणक्य अमित शाह, तारीख और जगह तय


अमित शाह का झंझारपुर दौरा : मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के झंझारपुर ललित कर्पूरी स्टेडियम में गृह मंत्री अमित शाह जी आ रहे हैं. उनकी सभा का विशेष महत्व है. कार्यक्रम की तैयारी यहां की जनता कर रही है. काफी लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग अमित शाह को देखने के लिए उनको सुनने के लिए आना चाह रहे हैं.

'तुष्टिकरण की नीति पर चल रहा I.N.D.I.A' : बीजेपी के कार्यकर्ता तैयारी करने में लगे हुए हैं. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोग महत्वाकांक्षी लोग और नकारे लोग हैं. विपक्ष के लोग गुमराह कर रहे हैं, उन लोगों को दर्द हो रहा है, दर्द की दवा मंगा रहे हैं. हमलोग सर्व धर्म की बात करते हैं. वे लोग सनातन और हिन्दू को गाली देते हैं. तुष्टिकरण का काम करते हैं.

''हिन्दू को गाली देने में बड़प्पन समझते हैं. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी समुदाय के लोगों के विकास और न्याय के साथ हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्व धर्म सद्भाव की बात करते हैं. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही हैं.''- नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह की कार्यकम को लेकर भारतीय जनता पार्टी में काफी उत्साहित दिख रही है. पार्टी के सांसद विधायक जीतोड़ मेहनत में जुटे हुए हैं.

Last Updated : Sep 12, 2023, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.