मधुबनी: एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने 10 बच्चों को रौंद दिया. जिसमें 2 बच्चों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं 8 बच्चे घायल हो गए. पुलिस ने मृत बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, 3 गंभीर रूप से घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद दरभंगा के डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पूरा मामला खुटौना थाना क्षेत्र के परसाहि के कोसी नहर के पास का है.
घटना के वक्त मोबाइल पर खेल रहे थे बच्चे
ग्रामीणों ने बताया कि जिस वक्त यह घटना घटी, उस वक्त बच्चे मोबाइल फोन पर गेम खेल रहे थे. घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक की जमकर धुनाई की. जिसके बाद ग्रामीणों ने चालक को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया.
मुआवजे की मांग पर अड़े लोग
मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने लौकही-खुटौना मुख्य सड़क जाम कर दिया, और जमकर हंगामा किया. फिलहाल लोग प्रशासन से मुआवजा देने की मांग पर अड़े हुए हैं. खुटौना थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर कैम्प कर रही है. ऐसे में गांव का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.
24 घंटे में मिल जाएगा मुआवजाः बीडीओ
खुटौना बीडीओ प्रभात कुमार दत्त ने कहा कि मुआवजे की राशी 24 घंटे में परिजनों को मिल जाएगी. वहीं, एक स्थानीय ने कहा कि इस तरह की घटनाएं बार-बार होती रहती हैं. ऐसे में प्रशासन को इस पर कुछ करना चाहिए.