मधुबनी: नेपाल के तराई क्षेत्रों और जिले में हो रही भारी बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. कमला बलान, भूतही, गागन, धौस, सभी नदियों के जल स्तर में वृद्धि देखी जा रही है. वहीं जिला प्रशासन की ओर से जिले में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है और लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है.
घरों में घुसा पानी
दरअसल, जिले के झंझारपुर अनुमंडल के कई गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. लोगों के घर टूटने के कगार पर हो चुके हैं. लोग ऊंचे स्थान पर शरण ले रहे हैं. खासकर इस्लामपुर, नवटोल, नवटोली, मेहथ, डारह, द्वालख, शिवनगर सहित नगर पंचायत झंझारपुर के कई वार्ड में बारिश का पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर गया है.
लोगों में आक्रोश
वहीं, कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिससे लोगों का जीना दूभर हो चुका है. लोग घर छोड़ उच्च स्थान पर शरण ले रहे हैं. बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने जिला प्रशासन के अधिकारी अभी तक मुनासिब नहीं समझा है. जिससे की वार्ड के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.