मधुबनी: जिले में मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन के साथ-साथ सब्जियों पर भी इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है. सब्जियों के दाम में काफी उछाल आ गई है.
सब्जियां पहले के मुकाबले काफी महंगी हो गईं हैं. बारिश की बूंदों के साथ ही महंगाई ने आम आदमी की जेब को हल्का करना शुरू कर दिया है.
सब्जियों की कीमतों में भारी उछाल
दरअसल बाढ़ के बाद मूसलाधार बारिश के कारण सब्जियों की उत्पादन क्षमता काफी घट गई है. बारिश के चलते सब्जियों की कीमतों में काफी उछाल देखा जा रहा है. इससे लोगों की थाली से हरी सब्जियां गायब हो रही हैं. बाढ़ के पानी के साथ साब्जियों के रूप में किसानों की पूंजी भी पानी में बह गई. जिससे किसानों के साथ बारिश लोगों की जेब पर भी भारी पड़ रही है.
कम मात्रा में उपयोग कर रहें हैं लोग
अब सब्जी खरीदते समय लोगों की पॉकेट मनी इजाजत नहीं दे रही है. लोगों को सब्जियां काफी महंगे दामों पर मिल रही है. इस परिस्थिति में लोग पहले की अपेक्षा काफी कम मात्रा में सब्जी खरीदकर किसी तरह से परिवार का जीवन-यापन कर रहे हैं. लोग सरकार से भी इस समस्या की ओर ध्यान देने की गुहार लगा रहें हैं.
जिले में हरी सब्जियों के दाम कुछ यूं रहे
- गोभी 100 रुपये प्रति किलो
- शिमला मिर्च 100 रुपये प्रति किलो
- टमाटर 80 रुपये प्रति किलो
- हरी मिर्च 100 रुपये प्रति किलो
- करेला 40 से 50 रुपये प्रति किलो
- भिंडी 40 से 50 रुपये प्रति किलो
- परवल 60 रुपये प्रति किलो
- आलू 70 रुपये प्रति 5 किलो
- और प्याज 60 रुपये प्रति किलो