मधुबनी: बिस्फी थाना क्षेत्र के भगौती गांव में 12 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई. बच्ची मिट्टी लाने घर से निकली थी, तभी पैर फिसले के कारण वो पानी भरे गड्ढे में गिर गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
गड्ढे में फिसला पैर
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि भगौती गांव निवासी राम लखन यादव की पुत्री खुशबू कुमारी अपने घर में चल रहे कार्य को लेकर मिट्टी लाने के लिए एक ईंट भट्ठा के पास गई थी. यहां जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में पैर फिसलने के कारण वह गिर गई. इस गरा ड्ढे में करीब सात से दस फिट तक पानी भरा हुआ था, जिसमें वह डूब गई और उसकी मौत हो गई.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, इसकी सूचना मिलते ही बिस्फी थाना अध्यक्ष उमेश कुमार पासवान दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने शव को पानी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मौके पर परिवार के लोगों को सांत्वना देने के लिए पंचायत के मुखिया नवल किशोर यादव, राजद के शत्रुघन प्रसाद सिन्हा, सचिन भारती सहित कई लोग पहुंचे. सभी ने परिवार के लोगों हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.