मधुबनी: जिले के लौकही प्रखंड में एक युवती की लाश पेड़ से लटकती हुई मिली. घटना नरहिया ओपी थाना क्षेत्र के पुवारी टोला के पूरब की है.
यह भी पढ़ें- पुलिस ने गबन के आरोप में मनरेगा के जेई को किया गिरफ्तार
नहीं हो सकी शव की पहचान
युवती की लाश भुतही बलान नदी के किनारे के एक पेड़ से लटक रही थी. शुक्रवार सुबह गांव के लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव की पहचान नहीं हो सकी है.
पुलिस युवती की पहचान कराने और मामले की जांच में जुटी है. गौरतलब है कि नरहिया ओपी का यह इलाका अपराध का हब बनता जा रहा है. गुरुवार को भी पुलिस ने एक शव भुतही बलान नदी के किनारे से बरामद किया था.